ETV Bharat / state

भाजपा के भितरघात पर गणेश गोदियाल का निशाना, कहा- परिणाम आते-आते बढ़ेगी जूतम-पैजार - गणेश गोदियाल ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा के भीतर अंदरूनी कलह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अब विदाई की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 10 मार्च तक परिणाम आते-आते भाजपा में जूतम-पैजार और भयानक रूप लेने जा रहा है.

Ganesh Godiyal
गणेश गोदियाल
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:31 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में मतदान संपन्न हो चुके हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी में भितरघात की जंग केंद्रीय नेतृत्व की सख्ती के बावजूद थमती दिखाई नहीं दे रही है. भाजपा के 3 विधायकों के भितरघात के आरोपों की जांच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि यमुनोत्री विधानसभा सीट से विधायक केदार सिंह रावत ने भी भितरघात के आरोप लगाए हैं.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि भाजपा को अब विदाई की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर भाजपा संगठन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें हराने का काम किया गया है. ऐसे में सवाल ये होता है कि किस प्रत्याशी ने भाजपा संगठन पर ऐसे आरोप नहीं लगाए हैं.

भाजपा के भितरघात पर गणेश गोदियाल का निशाना

ये भी पढ़ेंः मंत्री चुफाल बोलेः BJP प्रत्याशियों को सता रहा बागियों का डर, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

गणेश गोदियाल ने कहा कि यह सब 5 साल से सत्ता में भागीदार थे. उस दौरान तब यह बातें भले ही बाहर न आई हों, लेकिन अब सत्ता जा रही है इसलिए भाजपा में जूतम-पैजार सामने आ रही है. गणेश गोदियाल ने कहा कि 10 मार्च तक परिणाम आते-आते भाजपा में जूतम-पैजार और भयानक रूप लेगा. कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए गणेश गोदियाल का कहना है कि प्रदेश की जनता ने दिल खोलकर कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है और हमने संकल्प लिया है कि हम जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे.

देहरादूनः प्रदेश में मतदान संपन्न हो चुके हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी में भितरघात की जंग केंद्रीय नेतृत्व की सख्ती के बावजूद थमती दिखाई नहीं दे रही है. भाजपा के 3 विधायकों के भितरघात के आरोपों की जांच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि यमुनोत्री विधानसभा सीट से विधायक केदार सिंह रावत ने भी भितरघात के आरोप लगाए हैं.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि भाजपा को अब विदाई की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर भाजपा संगठन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें हराने का काम किया गया है. ऐसे में सवाल ये होता है कि किस प्रत्याशी ने भाजपा संगठन पर ऐसे आरोप नहीं लगाए हैं.

भाजपा के भितरघात पर गणेश गोदियाल का निशाना

ये भी पढ़ेंः मंत्री चुफाल बोलेः BJP प्रत्याशियों को सता रहा बागियों का डर, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

गणेश गोदियाल ने कहा कि यह सब 5 साल से सत्ता में भागीदार थे. उस दौरान तब यह बातें भले ही बाहर न आई हों, लेकिन अब सत्ता जा रही है इसलिए भाजपा में जूतम-पैजार सामने आ रही है. गणेश गोदियाल ने कहा कि 10 मार्च तक परिणाम आते-आते भाजपा में जूतम-पैजार और भयानक रूप लेगा. कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए गणेश गोदियाल का कहना है कि प्रदेश की जनता ने दिल खोलकर कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है और हमने संकल्प लिया है कि हम जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.