देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आज देहरादून पहुंचे और अग्रिम रणनीति का मसौदा तैयार करने को लेकर पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान देवेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं की नाराजगी पर साफ तौर पर इनकार किया है. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.
बैठक के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि ये बैठक कांग्रेस की आगामी रणनीति बनाने के मकसद से की गई. माना जा रहा है कि बैठक में कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, महंगाई, बेरोजगारी, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को ईडी द्वारा परेशान किए जाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई. इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से रणनीति तैयार की गई.
दूसरी तरफ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बारे में बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि निश्चित ही पार्टी व संगठन में अनुशासन होना जरूरी है. अपनी बात रखने का एक प्लेटफॉर्म होता है और यदि उस प्लेटफॉर्म पर कोई अपनी बात रखता है तो उसकी बात जरूर सुनी जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने संगठन पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष को कमजोर बताया था.
बता दें कि कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा की गई थी जिसको लेकर आज पार्टी मुख्यालय में विचार मंथन किया गया. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने बताया कि 9 अगस्त यानी अगस्त क्रांति के दिन कांग्रेस ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था लेकिन आज के परिपेक्ष में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो का नारा देते हुए प्रदेश भर में 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने जा रही है. गौरतलब है कि यात्रा प्रदेश भर के सभी जिलों में होने वाली है और इसमें सभी विधायक और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे इसके साथ ही कापड़ी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को किस तरह से सार्थक बनाया जाए उस पर भी मंथन किया गया है.