ETV Bharat / state

प्रदेशभर में 136वां स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, सेल्फी विद तिरंगा अभियान की होगी शुरुआत

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:51 PM IST

कांग्रेस पार्टी अपने 136वें स्थापना दिवस की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है.

Congress started preparing for his 136 foundation day
प्रदेशभर में 136 वां स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस,

देहरादून: कांग्रेस पार्टी अपना 136वां स्थापना दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाने जा रही है. 28 दिसंबर के आयोजनों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश मुख्यालय और जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से सभी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा आयोजित की जाए. इसके साथ ही सभी कांग्रेस नेताओं से आह्वान किया गया है कि किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के प्रति पार्टी सद्भावना और समर्थन व्यक्त करे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यह अपेक्षा भी की है कि इस मौके पर पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व विधायक, बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं के अलावा पार्टी के प्रदेश जिला महानगर ब्लॉक के पदाधिकारी इन कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस सोशल मीडिया एक विशेष अभियान चलाएगी. जिसमें कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सेल्फी विद तिरंगा के तहत सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पोस्ट करेंगे.

देहरादून: कांग्रेस पार्टी अपना 136वां स्थापना दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाने जा रही है. 28 दिसंबर के आयोजनों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश मुख्यालय और जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से सभी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा आयोजित की जाए. इसके साथ ही सभी कांग्रेस नेताओं से आह्वान किया गया है कि किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के प्रति पार्टी सद्भावना और समर्थन व्यक्त करे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यह अपेक्षा भी की है कि इस मौके पर पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व विधायक, बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं के अलावा पार्टी के प्रदेश जिला महानगर ब्लॉक के पदाधिकारी इन कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस सोशल मीडिया एक विशेष अभियान चलाएगी. जिसमें कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सेल्फी विद तिरंगा के तहत सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पोस्ट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.