देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को देहरादून आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी यहां की जनता को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. तो वहीं कांग्रेस ने पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि पीएम उत्तराखंड की जनता को ये बताएं कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बीजेपी ने उत्तराखंड को क्या सौगात दी है ?
पढ़ें- मंच पर भाषण देने पहुंचे प्रीतम का माइक ने छोड़ा साथ तो बीजेपी पर उतारा गुस्सा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा है कि बीजेपी भले ही कितने भी स्टार प्रचारक उत्तराखंड में ले आए लेकिन जनता अब समझदार हो गई है और देख रही है कि 2014 में भाजपा ने उन्हें ठगने का काम किया था. जनता अब भाजपा को दोबारा सत्ता में नहीं देखना चाहती.
डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि हर देशवासी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. उन्होंने रोजगार और अच्छे दिन देने का वायदा भी किया था, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने ना ही महंगाई घटाई, और ना ही भ्रष्टाचारियो को जेल भेजा. उन्होंने कहा कि अब देवभूमि की जनता भली-भांति जान चुकी है कि पीएम मोदी ने 2017 में राज्य की जनता को ठगने का काम किया है.
डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी ने उस वक्त कहा था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी तो प्रदेश का विकास तभी होगा, लेकिन प्रदेश के हालात बेहद खराब हैं. शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति दयनीय है. 108 वाहनों में पेट्रोल और टायर डालने के लिए रुपए तक उपलब्ध नहीं है. भाजपा सरकार प्रदेश मे एनआईटी तक नहीं बसा पाई है.