ETV Bharat / state

'राशन किट' को लेकर हमलावर कांग्रेस, गरिमा दसौनी ने बीजेपी पार्षद पर लगाये गंभीर आरोप

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:18 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बीजेपी की पार्षद पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने मोहित नागर की पार्षद अमिता सिंह पर राशन किट को लेकर गंभीर खुलासे किये हैं. साथ ही गरिमा दसौनी ने इस मामले में मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है.

Etv Bharat
गरिमा दसौनी ने बीजेपी पार्षद पर लगाये गंभीर आरोप
गरिमा दसौनी ने बीजेपी पार्षद पर लगाये गंभीर आरोप

देहरादून: कांग्रेस ने मोहित नगर की पार्षद अमिता सिंह पर कोरोना काल में फ्री राशन के नाम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्षद अमिता सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा 2020 के दौरान भारत ट्रेडर्स और सैम टेक्नोलॉजी को फ्री राशन किट बांटने का अनुबंध किया गया. मुफ्त राशन किट के वितरण में उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा पार्षद अमिता सिंह ने प्रेम नगर की राशन विक्रेता नेहा त्यागी से मुलाकात की. उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति को अपने पुत्र के रूप में मिलवाया. उन्होंने कहा नीलम त्यागी को 10 हजार राशन किट का आर्डर कांटेक्ट के रूप में दिया गया. जिसकी कीमत 650 रुपए प्रति किट थी. गरिमा दसौनी ने बताया नेहा त्यागी से कहा गया कि उन्हें भुगतान 950 प्रति किट के हिसाब से होगा. कीमत में जो 300 रुपए प्रति किट का अंतर आएगा, उसे नेहा त्यागी को पार्षद अमिता सिंह को वापस लौटाना पड़ेगा. उन्होंने कहा नीलम त्यागी को ऑर्डर सिर्फ 10 हजार किट बनाने का दिया गया. यह भी सामने आया है कि प्रदेश भर के 3,25000 किट भारत सरकार ने भारत ट्रेडर्स को दिया.

पढ़ें- बागेश्वर उपचुनाव: बीजेपी आज घोषित कर सकती है प्रत्याशी, शाम को होगी बड़ी बैठक

गरिमा दसौनी ने इसे बड़ा घोटाला बताया. उन्होंने कहा यदि इसका कैलकुलेशन किया जाए तो कीमत करोड़ों में निकलती है. उन्होंने कहा इस योजना को भाजपा की ही पार्षद ने बट्टा लगाया है. साथ ही उन्होंने गरीब की थाली से भोजन छीनने का काम किया है. गरिमा दसौनी ने इसे गंभीर मामला बताया है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है.

गरिमा दसौनी ने बीजेपी पार्षद पर लगाये गंभीर आरोप

देहरादून: कांग्रेस ने मोहित नगर की पार्षद अमिता सिंह पर कोरोना काल में फ्री राशन के नाम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्षद अमिता सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा 2020 के दौरान भारत ट्रेडर्स और सैम टेक्नोलॉजी को फ्री राशन किट बांटने का अनुबंध किया गया. मुफ्त राशन किट के वितरण में उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा पार्षद अमिता सिंह ने प्रेम नगर की राशन विक्रेता नेहा त्यागी से मुलाकात की. उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति को अपने पुत्र के रूप में मिलवाया. उन्होंने कहा नीलम त्यागी को 10 हजार राशन किट का आर्डर कांटेक्ट के रूप में दिया गया. जिसकी कीमत 650 रुपए प्रति किट थी. गरिमा दसौनी ने बताया नेहा त्यागी से कहा गया कि उन्हें भुगतान 950 प्रति किट के हिसाब से होगा. कीमत में जो 300 रुपए प्रति किट का अंतर आएगा, उसे नेहा त्यागी को पार्षद अमिता सिंह को वापस लौटाना पड़ेगा. उन्होंने कहा नीलम त्यागी को ऑर्डर सिर्फ 10 हजार किट बनाने का दिया गया. यह भी सामने आया है कि प्रदेश भर के 3,25000 किट भारत सरकार ने भारत ट्रेडर्स को दिया.

पढ़ें- बागेश्वर उपचुनाव: बीजेपी आज घोषित कर सकती है प्रत्याशी, शाम को होगी बड़ी बैठक

गरिमा दसौनी ने इसे बड़ा घोटाला बताया. उन्होंने कहा यदि इसका कैलकुलेशन किया जाए तो कीमत करोड़ों में निकलती है. उन्होंने कहा इस योजना को भाजपा की ही पार्षद ने बट्टा लगाया है. साथ ही उन्होंने गरीब की थाली से भोजन छीनने का काम किया है. गरिमा दसौनी ने इसे गंभीर मामला बताया है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.