देहरादून: हाथरस कांड के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. राजधानी देहरादून में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रामराज्य की बात करने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने लोगों से कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो प्रदेश में रामराज्य स्थापित होगा. इसी भाजपा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया, लेकिन जिस दिन से यूपी में बीजेपी सरकार बनी है तब से लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.
पढ़ें- CM बोले गांधी जी के सत्य-अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक
प्रीतम सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए लोग सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं. देहरादून में भी हाथरस और बलरामपुर में हुई जघन्य घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया है.