ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव का कांग्रेसियों ने किया समर्थन, विरोध में गांधी पार्क में रखा मौन व्रत - Congress Protest for demand of student union elections in Dehradun

प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली और छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में मौन व्रत पर बैठ गए हैं. साथ ही काग्रेसियों ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है और सरकार छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है.

dehradun
छात्र संघ चुनाव का कांग्रेसियों ने किया समर्थन
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 2:36 PM IST

देहरादून: छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली और छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में मौन व्रत पर बैठ गए हैं.

गांधी पार्क में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी मौन व्रत पर बैठ गए. कांग्रेसी नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गांधी पार्क पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग जायज है.

छात्र संघ चुनाव का कांग्रेसियों ने किया समर्थन.

पढ़ें-सीएम धामी का रानीपोखरी दौरा, उत्तरा स्टेट एंपोरियम का करेंगे उद्घाटन

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार छात्र संघ चुनाव की प्रणाली को समाप्त करना चाहती है. ऐसे में छात्र हितों को देखते हुए छात्र संघ चुनाव होने चाहिए. इस मौके पर कांग्रेसियों ने और रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.

गौर हो कि एक तरफ डीएवी कॉलेज के छात्र छात्र संघ चुनाव की मांग पर डटे हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान सांस्कृतिक मौन व्रत में शामिल हुए हरीश रावत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कुछ छात्र चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर भी चढ़ गए थे.

देहरादून: छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली और छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में मौन व्रत पर बैठ गए हैं.

गांधी पार्क में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी मौन व्रत पर बैठ गए. कांग्रेसी नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गांधी पार्क पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग जायज है.

छात्र संघ चुनाव का कांग्रेसियों ने किया समर्थन.

पढ़ें-सीएम धामी का रानीपोखरी दौरा, उत्तरा स्टेट एंपोरियम का करेंगे उद्घाटन

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार छात्र संघ चुनाव की प्रणाली को समाप्त करना चाहती है. ऐसे में छात्र हितों को देखते हुए छात्र संघ चुनाव होने चाहिए. इस मौके पर कांग्रेसियों ने और रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.

गौर हो कि एक तरफ डीएवी कॉलेज के छात्र छात्र संघ चुनाव की मांग पर डटे हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान सांस्कृतिक मौन व्रत में शामिल हुए हरीश रावत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कुछ छात्र चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर भी चढ़ गए थे.

Last Updated : Nov 17, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.