ETV Bharat / state

विकासनगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस - विकासनगर बाजार में जुलूस

पछवादून क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के विरोध कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में विकासनगर बाजार में जुलूस निकाला और यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की.

Congress protest for undeclared power cut in Vikasnagar
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 4:08 PM IST

विकासनगरः पछवादून क्षेत्र विकासनगर में जनता अघोषित बिजली कटौती से आजिज आ चुकी है. इसी कड़ी में जनता की परेशानी को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विकासनगर मुख्य बाजार स्थित तिलक भवन से यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने स्थानीय विधायक पर जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही विद्युत विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई.

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात (Former Cabinet Minister Navprabhat) ने कहा कि धामी सरकार जहां एक ओर लगातार बिजली महंगा कर रही है तो वहीं, बिजली बिलों पर अनेक प्रकार के सरचार्ज वसूल रही है. इसके बावजूद जनता को उसके हक की बिजली नहीं दी जा रही है. कांग्रेस ने लंबे समय तक संयम बरता है, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर से जाने लगा है. जनता को उसके हक की बिजली ही नहीं मिल रही है. जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे कांग्रेस सहन करने वाली नहीं है.

विकासनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः पेड़ लगाइए फ्री बिजली पाइए, जानिए झारखंड सरकार की क्या है योजना

उद्योगों को बेची जा रही जनता की हक की बिजलीः नवप्रभात ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जनता के हक की बिजली उद्योगों को बेची जा रही है. पछवादून अपने आप में भारी मात्रा में बिजली उत्पादन करने वाला क्षेत्र है. इसके बावजूद स्थानीय जनता को बिजली के लिए जूझना पड़ रहा है. जिसे कांग्रेसी बिल्कुल सहन करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ने सांकेतिक प्रदर्शन किया है, यदि प्रदेश सरकार और बिजली विभाग अपना व्यवहार नहीं सुधारते हैं तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा.

विकासनगरः पछवादून क्षेत्र विकासनगर में जनता अघोषित बिजली कटौती से आजिज आ चुकी है. इसी कड़ी में जनता की परेशानी को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विकासनगर मुख्य बाजार स्थित तिलक भवन से यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने स्थानीय विधायक पर जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही विद्युत विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई.

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात (Former Cabinet Minister Navprabhat) ने कहा कि धामी सरकार जहां एक ओर लगातार बिजली महंगा कर रही है तो वहीं, बिजली बिलों पर अनेक प्रकार के सरचार्ज वसूल रही है. इसके बावजूद जनता को उसके हक की बिजली नहीं दी जा रही है. कांग्रेस ने लंबे समय तक संयम बरता है, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर से जाने लगा है. जनता को उसके हक की बिजली ही नहीं मिल रही है. जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे कांग्रेस सहन करने वाली नहीं है.

विकासनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः पेड़ लगाइए फ्री बिजली पाइए, जानिए झारखंड सरकार की क्या है योजना

उद्योगों को बेची जा रही जनता की हक की बिजलीः नवप्रभात ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जनता के हक की बिजली उद्योगों को बेची जा रही है. पछवादून अपने आप में भारी मात्रा में बिजली उत्पादन करने वाला क्षेत्र है. इसके बावजूद स्थानीय जनता को बिजली के लिए जूझना पड़ रहा है. जिसे कांग्रेसी बिल्कुल सहन करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ने सांकेतिक प्रदर्शन किया है, यदि प्रदेश सरकार और बिजली विभाग अपना व्यवहार नहीं सुधारते हैं तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.