देहरादून/ऋषिकेश: केदारनाथ विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमले की कोशिश के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एस्ले हॉल चौक पर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका. साथ ही बदहाल कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी उठाए.
गौर हो कि, बीते रोज अगस्त्यमुनि विकासखंड के बाड़व गांव में केदारनाथ विधायत मनोज रावत पर जानलेवा हमला कर उनके ऊपर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की गई थी. हालांकि, विधायक के गनर और अन्य लोगों ने पेट्रोल की केन छीनकर हमलावरों की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इतना ही नहीं इससे पहले कुछ लोगों ने शराब के नशे में उनसे अभद्रता की थी. इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी में खासा रोष है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड@19: टूटी उम्मीदों के दर्द से कराह रही देवभूमि, चुनौती जस की तस
कांग्रेसियों ने सरकार से प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि विधायक मनोज रावत के ऊपर कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब प्रदेश में विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है. मामले पर किसी ने षड्यंत्र किया है, उन षड्यंत्रकारियों का खुलासा होना चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
वहीं, ऋषिकेश में भी कांग्रेस कमेटी ने विधायक मनोज रावत पर हुए हमले के विरोध में सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनोज रावत जैसे सरल स्वभाव के नेता पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से लगातार कांग्रेसियों के साथ साजिश की जा रही है. यह भी एक साजिश का हिस्सा हो सकता है.