देहरादून: पथरिया पीर इलाके में शराब से हुई मौत मामले में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतीम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंचकर पथरिया पीर इलाके में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने और आरोपियों को सरंक्षण देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि पथरिया पीर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का करोबार चल रहा था. जिसके शिकार कई स्थानीय हुए. वहीं जहरीली शरब का सेवन करने से 6 की मौत हो चुकी है. कई अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें हैं. लोगों का कहना है कि घटना के बाद भी अवैध शरब करोबारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. अभी भी अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है. जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है.
वहीं, आज प्रीतम सिंह ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अरुण मोहन जोशी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की.