ETV Bharat / state

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, कांग्रेस समेत ग्रामीणों ने 9 अक्टूबर का धरना किया स्थगित - पूर्व काबिना मंत्री प्रसाद नैथानी

रेलवे प्रभावितों और कांग्रेसियों का चल रहा आंदोलन 9 अक्टूबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

कांग्रेस समेत ग्रामीणों ने 9 अक्टूबर का धरना किया स्थगित
पूर्व काबिना मंत्री प्रसाद नैथानी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 11:14 AM IST

ऋषिकेश: रेलवे लाइन परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध न कराये जाने के विरोध में रेलवे प्रभावितों और कांग्रेसियों का चल रहा आंदोलन 9 अक्टूबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस दौरान रेलवे निर्माण कार्य भी बंद रहेगा.

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि नौ अक्टूबर को ऋषिकेश में रेलवे और प्रभावितों के बीच बैठक होगी. इसके बाद प्रभावित आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने रेलवे की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों को दिए जा रहे फंड में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. नैथानी का आरोप है कि संबंधित जिलों के विधायक और मंत्री जिलाधिकारियों के माध्यम से संबंधित फंड को मनमाने ढंग से बांटा जा रहा हैं.

कांग्रेस समेत ग्रामीणों ने 9 अक्टूबर का धरना किया स्थगित.

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि लगातार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे का कार्य बाधित कर स्थानीय युवाओं के रोजगार, रेलवे में निर्माण संबंधी कार्य में स्थानीय वाहनों को लगाने, प्रभावितों को उचित मुआवजा देने, ब्लास्टिंग से लोगों के घरों को हो रहे खतरे पर मुआवजा देने, विभिन्न मुद्दों पर रेलवे प्रभावितों की अनदेखी कर रहा है.

पढ़ें-आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने आगे कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे के अधिकारियों ने 9 अक्टूबर को ऋषिकेश में समस्त प्रभावित क्षेत्र के लोगों की बैठक बुलाई है. जिसमें रेलवे के अधिकारी, संबंधी कंपनियों के अधिकारी एवं प्रभावित रहेंगे. नैथानी ने कहा कि यदि वार्ता विफल होती है तो कांग्रेस दोबारा प्रभावितों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगी.

ऋषिकेश: रेलवे लाइन परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध न कराये जाने के विरोध में रेलवे प्रभावितों और कांग्रेसियों का चल रहा आंदोलन 9 अक्टूबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस दौरान रेलवे निर्माण कार्य भी बंद रहेगा.

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि नौ अक्टूबर को ऋषिकेश में रेलवे और प्रभावितों के बीच बैठक होगी. इसके बाद प्रभावित आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने रेलवे की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों को दिए जा रहे फंड में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. नैथानी का आरोप है कि संबंधित जिलों के विधायक और मंत्री जिलाधिकारियों के माध्यम से संबंधित फंड को मनमाने ढंग से बांटा जा रहा हैं.

कांग्रेस समेत ग्रामीणों ने 9 अक्टूबर का धरना किया स्थगित.

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि लगातार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे का कार्य बाधित कर स्थानीय युवाओं के रोजगार, रेलवे में निर्माण संबंधी कार्य में स्थानीय वाहनों को लगाने, प्रभावितों को उचित मुआवजा देने, ब्लास्टिंग से लोगों के घरों को हो रहे खतरे पर मुआवजा देने, विभिन्न मुद्दों पर रेलवे प्रभावितों की अनदेखी कर रहा है.

पढ़ें-आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने आगे कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे के अधिकारियों ने 9 अक्टूबर को ऋषिकेश में समस्त प्रभावित क्षेत्र के लोगों की बैठक बुलाई है. जिसमें रेलवे के अधिकारी, संबंधी कंपनियों के अधिकारी एवं प्रभावित रहेंगे. नैथानी ने कहा कि यदि वार्ता विफल होती है तो कांग्रेस दोबारा प्रभावितों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.