हल्द्वानी: देशभर में आज कांग्रेस महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते प्रदर्शन कर रही है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में भी कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हल्द्वानी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा के पास बुध पार्क में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गैस-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस ने गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर अपना विरोध जताया. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक गैस और पेट्रोल की कीमत काबू में नहीं आ जाती. तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
रामनगर में कांग्रेस का प्रदर्शनः उधर, नैनीताल जिले के रामनगर में भी बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर-रानीखेत रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान रणजीत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश गलत दिशा की ओर जा रहा है. पिछले 9 दिनों में लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम सरकार बढ़ाने का कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ेंः महंगाई को लेकर विजय चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर-बाइक पर राहुल ने चढ़ाई फूल माला
उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव खत्म हुए वैसे ही गैस डीजल-पेट्रोल, खाद्य पदार्थ, सीमेंट, सरिया आदि के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये भी सुना जा रहा है कि 15% अतिरिक्त सभी खाद्य पदार्थ पर महंगाई बढ़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश गलत दिशा की ओर बढ़ रहा है. हर तरफ सिर्फ महंगाई बढ़ती जा रही है.
विकासनगर में कांग्रेस का प्रदर्शनः देहरादून के विकासनगर में भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में विकासनगर के मुख्य बाजार स्थित तिलक भवन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजक किशोर व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस सिचव प्रेम प्रकाश अग्रवाल समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी संभाग का आदेश, पुराने कमर्शियल वाहनों में जीपीएस लगाना होगा अनिवार्य
काशीपुर में कांग्रेस का धरनाः उधमसिंह नगर के काशीपुर में भी पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण कांग्रेस ने नगर निगम प्रांगण में इकट्ठा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों के हाथों में तखती भी थी. जिसमें पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के आज के दाम लिखे हुए थे. कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा ने कहा कि आज सत्ता में विराजमान भाजपा देश की जनता से छलावा कर रही है. महंगाई की मार से प्रत्येक वर्ग परेशान एवं हताश है. आज महंगाई की मार से महिलाओं का बजट बिगड़ता जा रहा है. झूठे वादों के नाम पर सत्ता पर विराजमान भाजपा के नुमाइंदों प्रत्येक मध्यम वर्गीय परिवार को भुखमरी के कगार पर ला दिया है.