देहरादून: कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी के आकस्मिक निधन से कांग्रेसजनों में शोक व्याप्त है. इसी कड़ी में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय मैखुरी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में कांग्रेसजनों ने पार्टी के नेता रहे अनुसूया प्रसाद मैखुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लालचंद शर्मा ने कहा कि मैखुरी के आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती, वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे.
पढ़ें: किसानों आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. प्रीतम सिंह का कहना है कि अनुसूया प्रसाद मैखुरी उनके घनिष्ठ मित्रों में से एक थे. उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंची है.
प्रीतम सिंह ने स्वर्गीय मैखुरी के निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि एक विधायक के रूप में उन्होंने क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ खड़खड़ी हरिद्वार में स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. वहीं कांग्रेस जनों ने प्रदेश मुख्यालय में एक शोक सभा आयोजित आयोजित करते हुए स्वर्गीय मैखुरी के आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.