देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के आह्वान पर शौर्य स्थल पहुंचकर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला भी बोला. प्रीतम सिंह का कहना है कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर जनता वास्तविक स्थिति को जानना चाह रही है. क्योंकि इस मामले में प्रधानमंत्री कुछ और बयान दे रहे है. जबकि, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कुछ और बयान सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: विकासनगर: लोगों को सता रहा जजरेड पहाड़ी का खौफ, भूस्खलन से कई लोग हो चुके हैं चोटिल
उन्होंने कहा कि चीन को लेकर जो बातें सामने आ रही है. उसके अनुसार चीन हमारी सीमा में घुसपैठ करके अपना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि चीन ने भारत के भू-भाग पर कब्जा करने का काम किया है.