ETV Bharat / state

NEET और JEE परीक्षा का विरोध, कांग्रेस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री की शव यात्रा निकाली

जहां एक तरफ कांग्रेस नीट और जेईई की परीक्षा का विरोध कर रही है, तो वहीं सरकार के मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं वे छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं होने देंगे.

नीट और जेईई की परीक्षा का विरोध
नीट और जेईई की परीक्षा का विरोध
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:23 PM IST

देहरादून: देशभर में जिस तरह के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने नीट और जेईई की परीक्षा कराने का विरोध किया है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव यात्रा निकाली.

देहरादून यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि कोरोना रोज देश में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लोग डरे हुए हैं, लेकिन सरकार नीट और जेईई की परीक्षा आयोजित कराने पर तुली हुई है. अगर सरकार यह परीक्षा आयोजित कराती है तो बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. इससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता है. अगर, सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगे, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को होगी.

पढ़ें- उत्तराखंड पर ₹71500 करोड़ का कर्ज, प्रति व्यक्ति पर करीब ₹6.5 लाख का बोझ

वहीं, इस मामले में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का भी एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता की परवाह किए बिना जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित कराने पर आमादा है. सरकार को अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए. यदि सरकार नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित नहीं करती है तो शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

देहरादून: देशभर में जिस तरह के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने नीट और जेईई की परीक्षा कराने का विरोध किया है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव यात्रा निकाली.

देहरादून यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि कोरोना रोज देश में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लोग डरे हुए हैं, लेकिन सरकार नीट और जेईई की परीक्षा आयोजित कराने पर तुली हुई है. अगर सरकार यह परीक्षा आयोजित कराती है तो बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. इससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता है. अगर, सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगे, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को होगी.

पढ़ें- उत्तराखंड पर ₹71500 करोड़ का कर्ज, प्रति व्यक्ति पर करीब ₹6.5 लाख का बोझ

वहीं, इस मामले में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का भी एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता की परवाह किए बिना जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित कराने पर आमादा है. सरकार को अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए. यदि सरकार नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित नहीं करती है तो शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.