देहरादून/मसूरी: शहर में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून द्वारा 18+ का टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें पहले दिन 110 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों, कांग्रेस पार्टी और मसूरी व्यापार मंडल ने विरोध किया है. बता दें, मैक्स हॉस्पिटल द्वारा 18+ के वैक्सीनेशन के लिए ₹900 रुपये की जगह ₹1100 रुपए लिए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने घेरा
सरकारी केंद्रों में वैक्सीन का अभाव बना हुआ है, लेकिन कुछ निजी अस्पताल शुल्क लेकर लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा है कि निजी अस्पतालों की तरफ से लोगों को बड़ी संख्या में शुल्क लेकर टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन सरकारी केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, आखिर ऐसा क्यों है?
सरकार की मिली भगत- कांग्रेस
गरिमा का कहना है कि यह पूरा मामला मिलीभगत और एक बड़ी झोल की तरफ इशारा कर रहा है. गरिमा ने कहा कि सरकार अगर पौने दो लाख वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार को भुगतान कर चुकी है, फिर ऐसा क्या कारण है कि उत्तराखंड राज्य की जनता के साथ केंद्र इस तरह का सौतेला व्यवहार कर रहा है.
पढ़ें- मंगलवार को मिले 981 नए संक्रमित, 2062 हुए स्वस्थ, 36 ने हारी जंग
मैक्स हॉस्पिटल द्वारा कोविड वैक्सीन के लिए ₹900 रुपये की जगह ₹1100 रुपए लिये जाने पर स्थानीय लोगों, कांग्रेस पार्टी और मसूरी व्यापार मंडल ने विरोध किया है. लोगों ने कहा कि मसूरी में सरकारी स्तर से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य को बंद कर दिया गया. मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि डीजी हेल्थ उत्तराखंड के द्वारा कहा जा रहा है कि 9 जून तक प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए भरपूर वैक्सीन उपलब्ध होगी. ऐसे में 1 जून से 8 जून तक प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीनेशन का काम क्यों दिया गया है ? इससे साफ है कि सरकार द्वारा ही इस पूरे भ्रष्टाचार को प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर अंजाम दिया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है और तत्काल 18+ को फ्री में वैक्सीन लगाने की मांग की है.
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एक ओर तो सरकार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रेरित कर रही है, परंतु मैक्स अस्पताल द्वारा वैक्सीन लगाने को लिये तय दर 900 रुपये की की जगह 1100 रुपए लिए जा रहे हैं, जो नियम अनुसार गलत है.
मंगलवार को 110 लोगों का टीकाकरण
मैक्स हॉस्पिटल के व्यवस्थापक रमेश बिष्ट ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल द्वारा मसूरी में 18 वर्ष से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. जिसमें पहले दिन 110 लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल द्वारा टीकाकरण के लिए निर्धारित शुल्क तय किया गया है. साथ ही इससे पूर्व मैक्स हॉस्पिटल द्वारा मसूरी के 45 आयु वर्ग के ऊपर के पांच हजार लोगों का टीकाकरण किया गया था. उन्होंने बताया कि 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए अब भी मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है.