देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रागिनी नायक ने कहा कि 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस जन जागरण अभियान चलाने जा रहे है. उन्होंने बताया कि अभियान 29 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत देश के प्रमुख नेता अलग-अलग जिलों में जाकर पदयात्रा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. कार्यक्रम प्रभात फेरी के साथ होगा.
रागिनी नायक ने बताया कि पदयात्री गांधी टोपी लगाकर इस यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में महंगाई से आम जनता परेशान है. उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम करके सरकार ने 'ऊंट के मुंह में जीरा' डालने का काम किया है. उन्होंने यूपीए कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि यूपीए कार्यकाल की तुलना में आज 351 दिनों में सरकार ने ₹305 गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 800 से ज्यादा किसान अपनी जान दे चुके हैं.
लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. सरकार को यह भी बताना चाहिए कि क्या देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां मिल गई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ₹100 लीटर मिलने वाला सरसों का तेल आज बीजेपी राज में ₹200 लीटर पहुंच गया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने जन जागरण अभियान को लेकर 18002 12000 011 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. इस नंबर के माध्यम से जनता जन जागरण अभियान के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकती है.
पढ़ें: इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में महंगाई की जबरदस्त मार है और लोग महंगाई से परेशान हैं. हरीश रावत का कहना है कि इस बार बीजेपी को उत्तराखंड से जनता तड़ीपार कर देगी. उन्होंने कहा कि राज्य में करवा चौथ और छठ पूजा की कांग्रेस ने अवकाश घोषित किया था, लेकिन बीजेपी की सरकार कांग्रेस के किए गए कामों को अपना बताने के सिवा कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने बीजेपी सरकार को छुट्टी बहादुर बताया. हरीश रावत का कहना है कि इस बार भाजपा की छुट्टी होने जा रही है.