देहरादून: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरिद्वार में दो विधायकों के बीच जुबानी जंग चल रही है. ये पार्टी का अपना विषय हो सकता है लेकिन एक विधायक ने दूसरे विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगाया है. ये गंभीर विषय है, इस पर सरकार को जांच करानी चाहिए.
वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात की और आग्रह किया कि अगर विधायक कर्णवाल का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाता है, तो तत्काल बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक चैम्पियन ने कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर चैम्पियन ने सीएम से शिकायत भी की थी.