देहरादून: बजट सत्र में शराब कांड को लेकर सरकार के घेरने के बाद कांग्रेस के आक्रामक तेवर बने हुये हैं. सत्र समाप्त होने के अगले ही दिन कांग्रेस विधायक करण माहरा ने उमेश शर्मा स्टिंग प्रकरण और जहरीली शराब मामले को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को निशाने पर लिया.
कांग्रेस स्टिंग मामले को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में है. करण माहरा ने बताया कि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में जाकर कांग्रेस जनता को स्टिंग दिखाएगी और बीजेपी के जीरो टॉलरेंस के नारे की पोल खोलेगी.
रानीखेत विधायक करण महारा ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि स्टिंग को परेड ग्राउंड के विशाल मैदान में दिखाया जाएगा ताकि जनता को भी सत्यता का पता चले. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. स्टिंग को आज तक नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस ने इस मामले को उठाया तो उम्मीद थी कि सरकार यह जांच का आश्वासन देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
करण माहरा ने बताया कि कांग्रेस ने प्रमाणिकता के तौर पर विधानसभा पीठ को स्टिंग की पेनड्राइव भी उपलब्ध कराई थी. लेकिन सरकार ने स्टिंग मामले पर कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस स्टिंग को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस चाहती है कि स्टिंग मामले की जांच हो ताकि ये पता चल सके कि सीएम निर्दोष हैं या नहीं.
करण माहरा ने कहा कि उमेश शर्मा ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के जिस स्टिंग का दावा किया था उसकी सीबीआई जांच नहीं करवाई जा रही है जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग की जांच करवाई गई थी. इस दौरान माहरा ने कहा कि अगर जांच में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निर्दोष साबित हुये तो स्टिंग का दावा करने वाले निजी चैनल के मालिक उमेश शर्मा पर वो सबसे पहले मुकदमा दर्ज करवाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद सीएम के करीबियों और नेताओं के खाते में पैसे गए हैं, इस बात की भी जांच होनी चाहिये.