देहरादून: आज 24 जनवरी शाम को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) आयोजित हो रही है. बैठक के बाद कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी. पहली सूची में 53 विधानसभाओं के लिए नाम घोषित किए गए थे. जिसके बाद 17 सीटों पर नाम घोषित होने थे. लेकिन अब दूसरी सूची में फिलहाल 11 सीटों पर नाम तय हुए हैं.
इसमें डोईवाला विधानसभा से मोहित उनियाल शर्मा, कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉक्टर महेंद्र पाल और लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को मैदान में उतारने पर सहमति बनी है. हालांकि अब भी 6 सीटों पर फिलहाल नामों पर विचार किया जा रहा है.
पढे़ं- रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगा रहे हरीश रावत, कार्यकर्ताओं की सीधी ना
कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का कांग्रेस के नेताओं के साथ बीजेपी को भी इंतजार है. वहीं, हरीश रावत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पार्टी के कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि पार्टी उन्हें रामनगर से चुनाव लड़ने के लिए कह रही है. यदि वे साथ दें तो रामनगर से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता साफ मना कर देते हैं और कहते हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत रावत ही रामनगर से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में सभी की निगाहें आज जारी होने वाली कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर हैं.