ETV Bharat / state

LokSabha Election 2024: हरिद्वार सीट के टिकट को लेकर कांग्रेस में बहस तेज, अनुकृति गुसाईं ने की हरक सिंह रावत की पैरवी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में अभी से टिकट को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है. जहां हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक ओर हरीश रावत अपनी दावेदारी मान रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हरक सिंह रावत भी इस सीट पर ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. वह लगातार अपनी राजनीति हरिद्वार पर केंद्रित करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उनकी बहू अनुकृति गुसाईं भी हरक के लिए पैरवी करती दिखाई दे रही हैं.

Etv Bharat
हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस में दावेदारी
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:06 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 9:47 PM IST

हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस में दावेदारी

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस में हरिद्वार लोकसभा सीट पर टिकट की दावेदारी की सबसे ज्यादा सियासत दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर हरीश रावत की मजबूत दावेदारी के बीच हरक सिंह रावत ने भी मोर्चा खोल दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अनुकृति गुसाईं ने भी अब टिकट को लेकर हरक सिंह रावत की पैरवी शुरू कर दी है.

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत हरिद्वार सीट पर पिछले कुछ समय से बेहद ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत हरिद्वार लोकसभा सीट से करने की बात हो या फिर हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने की बात, हरक सिंह रावत दिन-रात इन दिनों लोकसभा सीट हरिद्वार पर ही केंद्रित दिखाई दे रहे हैं. शायद यही कारण है कि इस वक्त 5 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार को ही माना जाने लगा है. हरक सिंह रावत भी खुद अपने लिए इस सीट पर चुनाव लड़ने की पैरवी कर चुके हैं. वहीं, अब अनुकृति गुसाईं ने भी अपने ससुर हरक रावत के चुनाव लड़ने पर जोर देते हुए उनके चुनाव में प्रतिनिधित्व करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Ritu Khanduri in Delhi: कोटद्वार रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण, ऋतु खंडूड़ी ने की अनिल लाहोटी से मुलाकात

कांग्रेस के भीतर लोकसभा चुनाव से करीब 1 साल पहले ही इस सीट पर जंग के हालात दिखाई दे रहे हैं. हरीश रावत किसी भी कीमत पर इस सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है तो, हरक अपनी दावेदारी करते हुए बाकी नेताओं का भी समर्थन हासिल कर रहे हैं. खास बात यह है कि प्रीतम सिंह से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा तक भी इस सीट पर हरक सिंह रावत की दावेदारी को सामान्य मानकर एक तरह मौन सहमति दे रहे हैं.

जाहिर है कि हरिद्वार लोकसभा सीट की टिकट को लेकर निर्णय कांग्रेस हाईकमान को करना है, लेकिन जिस तरह हरक सिंह रावत ने मजबूती से इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है और एक के बाद एक बयानों के जरिए इस चर्चा को बल मिल दिया है. उससे आने वाले दिनों में यह सीट सबसे ज्यादा हॉट होने जा रही है. साथ ही इस सीट पर हरीश रावत को भी बड़ी चुनौती मिल रही है. पार्टी के दूसरे बड़े नेता हरक सिंह रावत की दावेदारी को सामान्य बताते हुए सभी को लोकसभा सीट में दावेदारी करने का हक होने की बात कह रहे हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस में दावेदारी

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस में हरिद्वार लोकसभा सीट पर टिकट की दावेदारी की सबसे ज्यादा सियासत दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर हरीश रावत की मजबूत दावेदारी के बीच हरक सिंह रावत ने भी मोर्चा खोल दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अनुकृति गुसाईं ने भी अब टिकट को लेकर हरक सिंह रावत की पैरवी शुरू कर दी है.

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत हरिद्वार सीट पर पिछले कुछ समय से बेहद ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत हरिद्वार लोकसभा सीट से करने की बात हो या फिर हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने की बात, हरक सिंह रावत दिन-रात इन दिनों लोकसभा सीट हरिद्वार पर ही केंद्रित दिखाई दे रहे हैं. शायद यही कारण है कि इस वक्त 5 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार को ही माना जाने लगा है. हरक सिंह रावत भी खुद अपने लिए इस सीट पर चुनाव लड़ने की पैरवी कर चुके हैं. वहीं, अब अनुकृति गुसाईं ने भी अपने ससुर हरक रावत के चुनाव लड़ने पर जोर देते हुए उनके चुनाव में प्रतिनिधित्व करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Ritu Khanduri in Delhi: कोटद्वार रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण, ऋतु खंडूड़ी ने की अनिल लाहोटी से मुलाकात

कांग्रेस के भीतर लोकसभा चुनाव से करीब 1 साल पहले ही इस सीट पर जंग के हालात दिखाई दे रहे हैं. हरीश रावत किसी भी कीमत पर इस सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है तो, हरक अपनी दावेदारी करते हुए बाकी नेताओं का भी समर्थन हासिल कर रहे हैं. खास बात यह है कि प्रीतम सिंह से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा तक भी इस सीट पर हरक सिंह रावत की दावेदारी को सामान्य मानकर एक तरह मौन सहमति दे रहे हैं.

जाहिर है कि हरिद्वार लोकसभा सीट की टिकट को लेकर निर्णय कांग्रेस हाईकमान को करना है, लेकिन जिस तरह हरक सिंह रावत ने मजबूती से इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है और एक के बाद एक बयानों के जरिए इस चर्चा को बल मिल दिया है. उससे आने वाले दिनों में यह सीट सबसे ज्यादा हॉट होने जा रही है. साथ ही इस सीट पर हरीश रावत को भी बड़ी चुनौती मिल रही है. पार्टी के दूसरे बड़े नेता हरक सिंह रावत की दावेदारी को सामान्य बताते हुए सभी को लोकसभा सीट में दावेदारी करने का हक होने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.