ETV Bharat / state

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही टूटे कांग्रेसी!, सुर्खियों में ये दूरियां... - उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

उत्तराखंड कांग्रेस 7 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. यात्रा की शुरुआत चमोली जिले में स्थित देश के अंतिम गांव माणा से होगी. कांग्रेस यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड ऑर्डर, भर्ती घोटालों के बारे में बताने की कोशिश करेगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Uttarakhand Congress incharge Devendra Yadav) 6 दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 3:20 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इस क्रम में यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. लेकिन कांग्रेस के भीतर गुटबाजी के चलते तमाम नेता बैठकों से नदारद नजर आ रहे हैं. बैठकों में नेताओं के न शामिल होने से यह स्पष्ट है कि पार्टी के भीतर गुटबाजी चरम सीमा पर है.

मुख्य रूप से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस परिवार को एकजुट करने के साथ ही प्रदेश की जनता को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है. ताकि, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर से कांग्रेस को इसका लाभ मिल सके. हालांकि, कांग्रेस अपने परिवार को एकजुट करने की कवायद में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई बैठकों में कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल ना होने के चलते कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.

उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही टूटे कांग्रेसी!

दरअसल, तीन नवंबर को अल्मोड़ा में हुई बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम नेता शामिल हुए थे. लेकिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई जिलों के नेता शामिल नहीं हुए थे. देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 5 नवंबर को बैठक की गई. बैठक के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी चरम सीमा पर है. ऐसे में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी से ही अलग-थलग नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः 7 नवंबर से कांग्रेस उत्तराखंड में शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा, माणा गांव से होगा शुभारंभ

माणा से शुरू होगी यात्राः कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत भारत के अंतिम गांव माणा से 7 नवंबर से शुरू करने जा रही है. यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकलेगी. साथ ही ये यात्रा 5 फेज में निकाली जा रही है. हर फेज की यात्रा 3 से 4 दिन का होगा. इसके साथ ही दो फेज की यात्रा कुमाऊं मंडल और दो फेज की यात्रा गढ़वाल मंडल में निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम फेज की यात्रा हरिद्वार और ऋषिकेश में होगी.

यात्रा के जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुटः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत न सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की जाएगी. बल्कि प्रदेश में जो सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं हैं, उनको भी जोड़ने का काम किया जाएगा. साथ ही तमाम वरिष्ठ नेताओं के नदारद होने के सवाल पर प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. हालांकि यह बैठक जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं साथ की गई है. लेकिन संगठन स्तर के कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग मिलेगा.

यात्रा को फेल करने की साजिशः प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले ही भाजपा विचलित हो गई है. यही वजह है कि भाजपा कांग्रेस की यात्रा पर सवाल खड़े कर रही है. उत्तराखंड सरकार भारत जोड़ो यात्रा से विचलित है. लिहाजा इस यात्रा को फेल करने के लिए साजिश और षड्यंत्र के तहत इस तरह की बयानबाजी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान

हिमाचल में बिजी हैं कांग्रेस नेताः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जिला और ब्लॉक स्तर जो अध्यक्ष और पदाधिकारी बैठकों में शामिल नहीं हुए, उन सभी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसका एक्सटेंशन किया गया है. कांग्रेस की बैठकों में वरिष्ठ नेताओं के शामिल ना होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि अल्मोड़ा में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शामिल हुए थे. लिहाजा हर नेता हर मीटिंग में आए ये संभव नहीं है. इसके साथ ही तमाम वरिष्ठ नेता हिमाचल दौरे पर हैं जिसके चलते वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

भाजपा का तंजः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस जिस मकसद से भारत जोड़ो यात्रा करने जा रही है. उससे पहले कांग्रेसी नेता अपने दिलों को जोड़ने का काम करें. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की कई दौर की बैठकें हो चुकी है. लेकिन इन बैठकों से तमाम वरिष्ठ नेता नदारद रहे.

देहरादूनः उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इस क्रम में यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. लेकिन कांग्रेस के भीतर गुटबाजी के चलते तमाम नेता बैठकों से नदारद नजर आ रहे हैं. बैठकों में नेताओं के न शामिल होने से यह स्पष्ट है कि पार्टी के भीतर गुटबाजी चरम सीमा पर है.

मुख्य रूप से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस परिवार को एकजुट करने के साथ ही प्रदेश की जनता को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है. ताकि, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर से कांग्रेस को इसका लाभ मिल सके. हालांकि, कांग्रेस अपने परिवार को एकजुट करने की कवायद में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई बैठकों में कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल ना होने के चलते कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.

उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही टूटे कांग्रेसी!

दरअसल, तीन नवंबर को अल्मोड़ा में हुई बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम नेता शामिल हुए थे. लेकिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई जिलों के नेता शामिल नहीं हुए थे. देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 5 नवंबर को बैठक की गई. बैठक के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी चरम सीमा पर है. ऐसे में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी से ही अलग-थलग नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः 7 नवंबर से कांग्रेस उत्तराखंड में शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा, माणा गांव से होगा शुभारंभ

माणा से शुरू होगी यात्राः कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत भारत के अंतिम गांव माणा से 7 नवंबर से शुरू करने जा रही है. यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकलेगी. साथ ही ये यात्रा 5 फेज में निकाली जा रही है. हर फेज की यात्रा 3 से 4 दिन का होगा. इसके साथ ही दो फेज की यात्रा कुमाऊं मंडल और दो फेज की यात्रा गढ़वाल मंडल में निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम फेज की यात्रा हरिद्वार और ऋषिकेश में होगी.

यात्रा के जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुटः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत न सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की जाएगी. बल्कि प्रदेश में जो सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं हैं, उनको भी जोड़ने का काम किया जाएगा. साथ ही तमाम वरिष्ठ नेताओं के नदारद होने के सवाल पर प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. हालांकि यह बैठक जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं साथ की गई है. लेकिन संगठन स्तर के कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग मिलेगा.

यात्रा को फेल करने की साजिशः प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले ही भाजपा विचलित हो गई है. यही वजह है कि भाजपा कांग्रेस की यात्रा पर सवाल खड़े कर रही है. उत्तराखंड सरकार भारत जोड़ो यात्रा से विचलित है. लिहाजा इस यात्रा को फेल करने के लिए साजिश और षड्यंत्र के तहत इस तरह की बयानबाजी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान

हिमाचल में बिजी हैं कांग्रेस नेताः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जिला और ब्लॉक स्तर जो अध्यक्ष और पदाधिकारी बैठकों में शामिल नहीं हुए, उन सभी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसका एक्सटेंशन किया गया है. कांग्रेस की बैठकों में वरिष्ठ नेताओं के शामिल ना होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि अल्मोड़ा में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शामिल हुए थे. लिहाजा हर नेता हर मीटिंग में आए ये संभव नहीं है. इसके साथ ही तमाम वरिष्ठ नेता हिमाचल दौरे पर हैं जिसके चलते वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

भाजपा का तंजः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस जिस मकसद से भारत जोड़ो यात्रा करने जा रही है. उससे पहले कांग्रेसी नेता अपने दिलों को जोड़ने का काम करें. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की कई दौर की बैठकें हो चुकी है. लेकिन इन बैठकों से तमाम वरिष्ठ नेता नदारद रहे.

Last Updated : Nov 6, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.