देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बड़े-बड़े नेताओं की हार हुई है. लालकुआं सीट से कांग्रेस नेता हरीश रावत को भी हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद अब नेताओं के बयान आने शुरू हो गये हैं. कांग्रेस नेताओं ने हार के लिए हरीश रावत के गलत फैसलों को जिम्मेदार बताया है. वहीं, आप नेता अजय कोठियाल ने भी चुनावी नतीजों से बाद ट्वीट कर जनता का आभार प्रकट किया है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बहुमत के साथ जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को एक बार फिर से करारी हार मिली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस की हार के लिए हरीश रावत की ओर से लिए गए गलत फैसलों को हार की वजह बता रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह का कहना है कि इस चुनाव में हम काफी पीछे हो गए. जिसकी हमें कतई उम्मीद नहीं थी. कांग्रेस नेता यह सोच रहे थे कि हम नेक टू नेक फाइट में रहेंगे. उसके बावजूद यह स्थिति उत्पन्न हो गई.
पढ़ें- चुनाव परिणाम में कैबिनेट मंत्रियों का दबदबा, पढ़िए कौन आगे और कौन पीछे
ऐसे में कहीं न कहीं हम लोगों को बैठकर यह तय करना पड़ेगा कि आखिरी साल में जो निर्णय लिए गए हैं, कहीं वह निर्णय हार का कारण तो नहीं बने. राजेंद्र शाह का कहना है कि साढ़े 4 साल तक प्रीतम सिंह ने सामंजस्य बिठाकर कांग्रेस संगठन को खड़ा किया, कार्यकर्ताओं को ऊर्जा दी. उसके बाद अचानक प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया गया. कांग्रेस ने चुनाव से ऐन वक्त पहले ये बदलाव किये. जिसका कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है. टिकट वितरण में भी कुछ गलतियां हुई हैं. जिनको टिकट दिया गया बाद में उनके टिकट काट दिए गए, यह बहुत गलत परंपरा है.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा हरीश रावत ने समय-समय पर गलत निर्णय लिए. 2017 के चुनावों में हरीश रावत दोनों मैदानी जिलों में चुनाव लड़े. उन्हें वहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था. इस बार भी उन्होंने गलत निर्णय लिया. अगर हरीश रावत पहाड़ के किसी भी सीट से लड़ते तो निश्चित रूप से हरीश रावत को जीत मिलती. यह निर्णय हरीश रावत ने खुद लिया जिसको उन्हें खुद भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- चुनाव परिणाम में कैबिनेट मंत्रियों का दबदबा, पढ़िए कौन आगे और कौन पीछे
वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाई है. नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को मिले नतीजों को लेकर ट्वीट किया है. कोठियाल ने जनता का हार्दिक आभार प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गंगोत्री व उत्तराखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम तहे दिल से स्वीकार करते हैं. उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई भी दी. कर्नल कोठियाल ने कहा हम आशा करते हैं कि आने वाली सरकार इस जनादेश का सम्मान कर उत्तराखंड के विकास के लिए काम करेगी.