देहरादून : कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. सूर्यकान्त धस्माना वर्तमान मे कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित कोविड 19 राहत टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जरुरतमंदों को लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को पत्र लिख है. धस्माना ने देहरादून महानगर क्षेत्र में राहत कार्यों पर असंतोष जताया है.
पढ़ें:उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड का दावा, होम्योपैथी से कोरोना मरीज का इलाज संभव
लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूर, ड्राइविंग और टेलरिंग का काम करने वालों की कमाई न होने से उनके सामने कई समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर बताया कि लाडपुर की रहने वाली दर्शनी देवी के पति बीमार हैं. परिवार का पालन पोषण करने के लिए किसी गैर सरकारी संस्था में आया का काम करती है. उसके और परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें:CORONA कंट्रोल पर स्वास्थ्य विभाग का खास फोकस, रोजाना तैयार की जा रही रिपोर्ट
धस्माना ने कहा कि दर्शनी के अनुसार सरकार की घोषणा के अनुरूप वो उज्ज्वला घरेलू सिलेंडर लेने राजपुर रोड स्थित सहकारी गैस सेवा पर गई तो उसे गैस देने से मना कर दिया गया. बताया कि दाम चुकाने पर ही उसे गैस मिलेगी, जबकि उज्ज्वला के तहत कनेक्शन धारकों के लिए गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान सरकार ने किया है.
धस्माना ने इसके अलावा लूनिया मोहल्ले के छह परिवारों के नाम उल्लेखित करते हुए उनकी व्यथा भी डीएम को पत्र में बताई है. साथ ही जरूरतमंद परिवारों को तत्काल राहत सामग्री भेजने की मांग की.