ऋषिकेश: पूर्व विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने कांग्रेस से पौड़ी विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जगदीश ने कहा उनके द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है. जगदीश चंद्र ने कहा कि विधानसभा सचिव होते हुए उन्होंने जो प्रशासनिक अनुभव हासिल किए हैं, उसे सार्वजनिक जीवन में आम आदमी के साथ बांटना चाहता हूं.
जगदीश चंद्र ने कहा कि उन्होंने सरकार और शासन की कार्यप्रणाली को बेहद नजदीक से देखा है. पहाड़ के विकास के लिए वह अपने अनुभवों को बेहतर ढंग से प्रयोग कर प्रदेश के विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में पलायन बढ़ा है, युवा बेरोजगार है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा
जगदीश चंद्र ने कहा कि ये सरकार मात्र घोषणा में ही युवाओ को रोजगार देने की बात कर रही है. बढ़ती मंहगाई से जनता त्रस्त है. आम आदमी की थाली से रोटी सब्जी गायब हो चुकी है. पट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. जनता केंद्र और राज्य की सरकार से परेशान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पक्की है.