देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों फ्री बिजली (Free Electricity Issue Uttarakhand) का मुद्दा छाया हुआ है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया तो आप ने दिल्ली की तर्ज पर बिजली फ्री करने की मांग उठाई. आम आदमी पार्टी और बीजेपी की इस लड़ाई में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि 100 यूनिट ही क्यों? डबल इंजन वाली सरकार के बहादुर चाहें तो 200 यूनिट भी बिजली मुफ्त दे सकते हैं. लोगों को अच्छा लगेगा. यदि बीजेपी वादा पूरा नहीं करेगी तो कांग्रेस तो सत्ता में आ ही रही है. हरीश रावत ने तो प्रदेश की जनता को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया है वो भी बिना पावर कट के.
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में करीब छह महीने का वक्त रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता पर अपनी पकड़ बनाने के साथ ही चुनावी मुद्दे तलाशने में लगे हुए हैं. चुनाव से पहले हर कोई जनता की नब्ज टटोलने में लगा है. हर कोई चुनाव से पहले जनता से नए-नए वादे कर रहा है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने जहां प्रदेश की जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड की जनता को फ्री बिजली देने का भरोसा दे रही है.
पढ़ें- केजरीवाल के फ्री बिजली मुद्दे पर CM धामी का जवाब, जनता के लिए जो अच्छा होगा करेंगे
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश की जनता के लिए जो अच्छा होगा वो करेंगे. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के 100 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि डबल इंजन वाली सरकार के चाहे तो 200 यूनिट भी बिजली मुफ्त दे सकती है. लोगों को अच्छा लगेगा. लेकिन पहले लोगों को 24 घंटे बिना पावर कट के बिजली दे दें. फिर जरा ऐसा कहने से पहले पावर कॉरपोरेशन के खाते को भी देख लें, उसकी स्थिति क्या है?
उन्होंने आगे लिखा कि हम सब को एक बात ध्यान रखनी है कि उत्तराखंड देश में सबसे कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य है. वो समीकरण गड़बड़ाना नहीं चाहिए. हरीश रावत ने भी जनता से वादा किया है कि यदि बीजेपी कुछ नहीं करेगी तो कांग्रेस सत्ता में आने के बाद न केवल बिजली के क्षेत्र में सुधार करेंगे बल्कि पहले साल में 100 यूनिट तक और दूसरे साल में 200 यूनिट प्रति परिवार बिजली मुफ्त में देंगे.
हरदा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जो 200 यूनिट फ्री बिजली देगी, उसका भार न तो विद्युत ढांचे पर आने देगी और न ही उपभोक्ता को पावर कट जैसे परेशानी से जूझना पड़ेगा, जिससे आज वो दो-चार हो रहे हैं. हरदा तंज कसने में यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को चुनावी साल में 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान करना चाहिए और लागू भी कर देना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि चुनाव आ जाए और लागू करने का जिम्मा अगली सराकर पर आ जाए. इस वादे को आप पूरा नहीं करोगे तो कांग्रेस तो आ ही रही है.