देहरादून: उत्तराखंड की शांत फिजा में हाड़कंपा देने वाली ठंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उत्तराखंड में पिछले दिनों सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा से निष्कासित किए गए हरक सिंह रावत ने अब देहरादून पहुंच कर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरक सिंह रावत ने भाजपा की सरकार के पिछले 5 सालों के दौरान विकास के नाम पर आडंबर करने का आरोप लगाया है. दिल्ली से देहरादून पहुंचने के बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कई बातें कहीं.
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Congress leader Harak Singh Rawat) ने देहरादून पहुंच कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए हरक सिंह रावत ने साफ किया कि भाजपा में रहने के दौरान न केवल उनके द्वारा शुरू की जाने वाली तमाम योजनाओं को शुरू करने से रोका गया. बल्कि विकास के नाम पर भाजपा ने सिर्फ आडंबर किया है.
पढ़ें-हरीश रावत लाचार! रामनगर सीट के लिए लगा रहे 'गुहार', कार्यकर्ताओं ने कहा NO
हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे खराब मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल रहा है. उन्होंने कहा कि धामी उनके छोटे भाई हैं और तीरथ सिंह रावत उनके शिष्य हैं. लेकिन भाजपा ने जिस तरह से प्रदेश की जनता को धोखा दिया है, उसके खिलाफ अब वह भाजपा की सरकार को उत्तराखंड से हटा कर ही रहेंगे.