देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व आत्मचिंतन की बात कर रहा है. लेकिन, उत्तराखंड में कांग्रेस नेता इस हार को हजम नहीं कर पा रहे हैं. शायद यही कारण है कि प्रदेश के कांग्रेसी नेता ने अब उत्तराखंड में मिली शिकस्त को लेकर जनता के चुनाव पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
देश के हिंदी भाषी राज्यों में आई 'मोदी सुनामी' कांग्रेसी नेताओं को रास नहीं आ रही है. बीजेपी को कोसने के बाद जनता पर भी प्रदेश कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं. हिंदी भाषी राज्यों के जनाधार पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि आम जनता अब मनोरंजन करने वाले नेता का चुनाव करने लगी है.
पढ़ें- CWC की बैठक में भी मोबाइल चलाते दिखे राहुल, 'गंभीरता पर उठे सवाल'
हार को लेकर कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि जो हिंदी भाषी बेल्ट है वहीं मोदी का प्रभाव दिखा है. मोदी के डायलॉग और एंटरटेनमेंट पर फिदा होकर लोग उन्हें वोट दे रहे हैं. लोगों को मनोरंजन की जरूरत है. जनता 3 घंटे की फिल्म को पैसा खर्च करके देखती है, लेकिन अब नरेंद्र मोदी जनता का मनोरंजन कर रहे हैं. फुल एंटरटेनमेंट की वजह से ही मोदी को इतने वोट मिल रहे हैं.