देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते 18 दिसंबर को हरिद्वार के दौरे पर थे. इस दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार में विजय संकल्प यात्रा को रवाना किया. वहीं, रैली के दो दिन बाद कांग्रेस नेताओं ने फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के जरिए जेपी नड्डा के दौरे पर निशाना साधा है. कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पूरे मामले में बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि जनता को फेस करने की स्थिति नहीं होने की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस की इस तरह की राजनीति बता रही है कि प्रदेश में उनकी हार निश्चित है. बौखलाहट में कांग्रेस के नेताओं को इस तरह के कृत्य से बचना चाहिए.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करते एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुछ लोग बीजेपी की टोपी पहने शराब पीते नजर आ रहे हैं. देवेंद्र यादव ने पोस्ट लिखा कि 'हरिद्वार में जेपी नड्डा के कार्यक्रम से पहले बीजेपी खुले आम 'चुनावी रणनीति' बांटती'. वायरल वीडियो के जरिए देवेंद्र यादव दावा कर रहे हैं कि हरिद्वार में बीजेपी की रैली से पहले कथित तौर पर बीजेपी की टोपी पहने लोग जमकर शराब पी रहे हैं.
-
हरिद्वार में जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम से पहले खुले आम बंटती भाजपा की 'चुनावी रणनीति'।@BJP4UK #भाजपा_के_बस_में_नहीं@INCUttarakhand pic.twitter.com/K4nq1QhMei
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरिद्वार में जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम से पहले खुले आम बंटती भाजपा की 'चुनावी रणनीति'।@BJP4UK #भाजपा_के_बस_में_नहीं@INCUttarakhand pic.twitter.com/K4nq1QhMei
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) December 20, 2021हरिद्वार में जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम से पहले खुले आम बंटती भाजपा की 'चुनावी रणनीति'।@BJP4UK #भाजपा_के_बस_में_नहीं@INCUttarakhand pic.twitter.com/K4nq1QhMei
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) December 20, 2021
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ETV भारत से बोले JP नड्डा- नई कहानी लिख रहा उत्तराखंड, बनेगी BJP की सरकार
शनिवार को हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र पंतद्वीप मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 'अबकी बार 60 पार, एक बार फिर भाजपा सरकार' के नारे के साथ नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई और रोड शो में भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेल लाइन और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं आकार ले रही हैं.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि उत्तराखंड के आर्थिक और सामाजिक विकास का रोडमैप तैयार है. बीते पांच वर्ष प्रदेश में हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ किया गया, लेकिन कोरोना के कारण कुछ काम बाकी हैं. उन्हें पूरा करने के लिए बीजेपी कृत संकल्प हैं.