देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने चुनावी घोषणा-पत्र को लेकर आम जन के सुझाव आमंत्रित किये. जिसको लेकर टोल फ्री नम्बर जारी करते हुए कैम्पेन लॉन्च किया गया.
कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव ने बताया कांग्रेस के मेनिफेस्टो निर्माण की जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात को दी गयी है. अब इस प्रक्रिया में आम जन के सुझाव के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में उत्तराखंड की आवाज कैम्पेन शुरू करने जा रही है.
पढ़ें- क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?
नेशनल कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज रोहन गुप्ता ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर आम जनता के सुझाव आमंत्रित करने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किये हैं.
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया आज से कांग्रेस अपने घोषणा पत्र संकलन का काम शुरू कर रही है. कांग्रेस की मंशा है कि घोषणा पत्र में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के आवश्यकता को भी शामिल किया जाये. जिसके लिए लोगों के सुझाव लिये जा रहे हैं.