देहरादूनः कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने में जुटी हुई है. जिसके मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जिले के चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक की.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ये पहले ही साफ कर चुकी है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा. यह चिंता नहीं होनी चाहिए कि कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है या नहीं, बल्कि जहां भी ऐसी स्थिति बनती है. वहां पर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों को लड़ाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ेंःकिसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी
कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश मुख्यालय में मंथन कर रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रथम चरण में कांग्रेस 5 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.