ETV Bharat / state

कोविड कंट्रोल रूम में कांग्रेस का मंथन, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर बनी रणनीति - Congress Review Meeting

कोरोना संकट के समय कांग्रेस ने कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापना की है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने वर्चुअली समीक्षा बैठक की.

Congress Review Meeting
Congress Review Meeting
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:56 PM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है. आज कोविड कंट्रोल रूम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में राज्य और जिला स्तर की वर्चुअल बैठक हुई. वर्चुअल बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के अलावा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल हुईं. बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कंट्रोल रूम द्वारा किए जा रहे सहायता कार्यों की समीक्षा की और आगे की रणनीति तैयार की.

कोविड कंट्रोल रूम से कोरोना पेशेंट को मिलेगी हर संभव मदद- प्रीतम सिंह

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते साल भी कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की थी. इस बार भी प्रदेश मुख्यालय से और हर जनपद में कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से बीमार लोगों की सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार सरकार पर बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू की उपलब्धता का दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें- ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिले और बरतें सावधानियां

सरकार पर दबाव बनाना होगा- देवेंद्र यादव

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार पर स्वास्थ सेवाओं के सुधार के लिए पार्टी को सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखना होगा.

दर-दर भटक रहे कोरोना मरीज- इंदिरा हृदयेश

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन सरकार केवल घोषणाएं कर रही है. काम नहीं कर रही है. इस संक्रमण के दौर में सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना होगा ताकि लोगों को भटकना ना पड़े.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है. आज कोविड कंट्रोल रूम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में राज्य और जिला स्तर की वर्चुअल बैठक हुई. वर्चुअल बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के अलावा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल हुईं. बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कंट्रोल रूम द्वारा किए जा रहे सहायता कार्यों की समीक्षा की और आगे की रणनीति तैयार की.

कोविड कंट्रोल रूम से कोरोना पेशेंट को मिलेगी हर संभव मदद- प्रीतम सिंह

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते साल भी कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की थी. इस बार भी प्रदेश मुख्यालय से और हर जनपद में कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से बीमार लोगों की सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार सरकार पर बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू की उपलब्धता का दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें- ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिले और बरतें सावधानियां

सरकार पर दबाव बनाना होगा- देवेंद्र यादव

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार पर स्वास्थ सेवाओं के सुधार के लिए पार्टी को सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखना होगा.

दर-दर भटक रहे कोरोना मरीज- इंदिरा हृदयेश

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन सरकार केवल घोषणाएं कर रही है. काम नहीं कर रही है. इस संक्रमण के दौर में सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना होगा ताकि लोगों को भटकना ना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.