ETV Bharat / state

CM धामी के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कही ये बात - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट

राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयान पर सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा राहुल गांधी विदेश की धरती पर देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. सीएम धामी के इस बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है.

Etv Bharat
राहुल गांधी के बयान पर सीएम धामी ने दी प्रतिक्रया
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:03 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बयान की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाकर उन्होंने देश का अपमान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर अपने ही देश को बदनाम करने का काम किया है. भारत का लोहा जो समूचा विश्व मानता है उन्होंने विदेश में जाकर अपने ही देश को बदनाम किया है. मुख्यमंत्री धामी के राहुल गांधी पर दिये बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उन भाजपा नेताओं की जमात के साथ खड़े हो गए हैं जो राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा नेताओं को राहुल गांधी पर उंगली उठाने से पहले देख लेना चाहिए कि तीन उंगलियां उनकी ओर भी इशारा कर रही हैं.

पढे़ं- रुड़की में क्रेडिड कार्ड अपेडट में नाम 2.50 लाख का चूना लगाया, हरिद्वार में फौजी बन 2.60 लाख ठगे

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा वही पार्टी है, जिन्होंने अंग्रेजों के लिए मुखबिरी की थी. अंग्रेजों के लिए देशभक्तों की जासूसी की. उन्होंने कहा भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. उसके बावजूद आज भाजपा राष्ट्रभक्ति की बात कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा के नेता जिस राहुल गांधी पर उंगली उठा रहे हैं, उनकी दादी और पिता ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर किया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए.

पढे़ं- Uttarakhand Politics: सीएम धामी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-देश से मांगनी चाहिए माफी

उन्होंने कहा राहुल गांधी एक शहीद परिवार के नौजवान हैं. शहादत की विरासत को आगे बढ़ाने वाले जननेता हैं. आज देश की जनता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तानाशाही का विरोध कर रही है, इसलिए भाजपा के नेता बौखलाहट में राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हुए हैं.

पढे़ं- गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार

बता दें हाल ही में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई बयान दिए. इनमें से एक संसद में दम घुटने जैसा बयान था. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेता आक्रमक हैं. राहुल गांधी के बयान को पूरी तरह से भारत विरोधी बता रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा आज जब समूचा विश्व भारत का लोहा मान रहा है, वहीं राहुल गांधी विदेश की धरती पर जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बयान की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाकर उन्होंने देश का अपमान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर अपने ही देश को बदनाम करने का काम किया है. भारत का लोहा जो समूचा विश्व मानता है उन्होंने विदेश में जाकर अपने ही देश को बदनाम किया है. मुख्यमंत्री धामी के राहुल गांधी पर दिये बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उन भाजपा नेताओं की जमात के साथ खड़े हो गए हैं जो राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा नेताओं को राहुल गांधी पर उंगली उठाने से पहले देख लेना चाहिए कि तीन उंगलियां उनकी ओर भी इशारा कर रही हैं.

पढे़ं- रुड़की में क्रेडिड कार्ड अपेडट में नाम 2.50 लाख का चूना लगाया, हरिद्वार में फौजी बन 2.60 लाख ठगे

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा वही पार्टी है, जिन्होंने अंग्रेजों के लिए मुखबिरी की थी. अंग्रेजों के लिए देशभक्तों की जासूसी की. उन्होंने कहा भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. उसके बावजूद आज भाजपा राष्ट्रभक्ति की बात कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा के नेता जिस राहुल गांधी पर उंगली उठा रहे हैं, उनकी दादी और पिता ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर किया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए.

पढे़ं- Uttarakhand Politics: सीएम धामी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-देश से मांगनी चाहिए माफी

उन्होंने कहा राहुल गांधी एक शहीद परिवार के नौजवान हैं. शहादत की विरासत को आगे बढ़ाने वाले जननेता हैं. आज देश की जनता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तानाशाही का विरोध कर रही है, इसलिए भाजपा के नेता बौखलाहट में राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हुए हैं.

पढे़ं- गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार

बता दें हाल ही में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई बयान दिए. इनमें से एक संसद में दम घुटने जैसा बयान था. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेता आक्रमक हैं. राहुल गांधी के बयान को पूरी तरह से भारत विरोधी बता रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा आज जब समूचा विश्व भारत का लोहा मान रहा है, वहीं राहुल गांधी विदेश की धरती पर जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.