देहरादूनः कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स कहे जाने वाले सफाईकर्मियों का एक दिन के वेतन कटौती के फैसले का विरोध किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त विनय शंकर पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन न काटने का आग्रह किया है.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से सफाईकर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किया गया है. जो न्याय संगत नहीं है. सफाईकर्मियों ने वैश्विक महामारी में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना कर्तव्यों का निर्वहन किया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन उनका एक दिन का वेतन काटने की तैयारी कर रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है. ऐसे में कांग्रेस नगर निगम से वेतन काटने संबंधी निर्देश को वापस लेने की मांग करती है.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा विवाद पर हरदा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कौन पूछेगा प्रश्न
उन्होंने बताया कि देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो पा रहा है. जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है. नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान कांग्रेसियों ने शहर की सफाई व्यवस्था और लाइटों से संबंधित समस्याओं को भी रखा.