कांग्रेस ने सभी सीटों पर फाइनल किए प्रत्याशियों के नाम, खुद के चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने दिया ये जवाब - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक में उम्मीदवारों के सभी नाम लगभग फाइनल हो गए हैं. कुछ औपचारिकताएं ही बची हुई हैं. शनिवार को दोबारा से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी उन नामों पर चर्चा करेगी और इसके बाद एक या दो दिनों में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी.
देहरादून: कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुटी हुई है. इसी को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक में उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव प्रभारी अवनिश पांडे मौजूद थे.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक में उम्मीदवारों के सभी नाम लगभग फाइनल हो गए हैं. कुछ औपचारिकताएं ही बची हुई हैं. शनिवार को दोबारा से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी उन नामों पर चर्चा करेगी और इसके बाद एक या दो दिनों में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी.
पढ़ें- कल होगी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, हाईकमान को भेजी जाएगी दावेदारों की लिस्ट
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद हरीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति में कौन सा उम्मीदवार कहां फिट होगा, इन तमाम मसलों पर चर्चा हुई है. सभी नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है. कल अगर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) हमारे नामों को स्वीकृति दे देगी तो उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी.
अपने लिए दिया ये जवाब: साथ ही उन्होंने अपने चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं ये पार्टी तय करेगी. मैंने अपनी बात पार्टी के सामने रख दी है. बैठक में सारी बारीकियों को देखते हुए 70 सीटों पर विचार किया गया है.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान: बता दें कि उत्तराखंड़ की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि जनता ने इस बार किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपी है.