ETV Bharat / state

इस सवाल से कांग्रेस के बड़े नेताओं की हो गई बोलती बंद, दावों की खुली कलई - उत्तराखंड कांग्रेस में सैनिकों को टिकट

उत्तराखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला से लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लव तक आज उस समय बगले झांकने लगे, जब वो खुद प्रदेश में चुनाव से पहले केंद्र सरकार पर सेना को लेकर गलत नीतियों की बात रख रहे थे. जानिए क्या है पूरा मामला...

uttarakhand congress
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:17 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों को चुनावों से पहले रिझाने की कोशिश तो की, लेकिन एक सवाल ने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद कर दी. यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ, जब दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत प्रदेश प्रभारी भी एक मंच पर मौजूद थे.

दरअसल, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और गौरव वल्लव केंद्र सरकार की ओर से सैनिकों का सम्मान ना करने से जुड़े कुछ आंकड़े और बातें रख रहे थे, लेकिन इस दौरान एक सवाल ने मंच पर बैठे सभी नेताओं को असहज कर दिया.

इस सवाल से कांग्रेस के बड़े नेताओं की हो गई बोलती बंद.

जब उनसे सवाल पूछा गया कि पार्टी मोदी सरकार पर सेना का सम्मान नहीं करने का आरोप लगा रही है, लेकिन कांग्रेस के ही सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन बलवीर रावत को मंच पर जगह देने के बजाय किनारे खड़ा रखा जा रहा है. साथ ही पूछा गया कि कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्व सैनिकों को कितने टिकट दिए हैं?

ये भी पढ़ेंः ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

यह सवाल आते ही मंच पर मौजूद बड़े-बड़े नेता बगले झांकने लगे और आनन-फानन में फौरन मंच पर प्रदेश अध्यक्ष बलवीर रावत के लिए कुर्सी मंगाई गई. जिसके बाद सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर रावत मंच पर जगह पा सके.

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के देहरादून जनसभा के दौरान भी बलवीर रावत के मंच पर मौजूदगी के दौरान उन्हें राहुल गांधी से दूर करने से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. जाहिर है कि कांग्रेस में पूर्व सैनिक और परिवारों को साधने की कोशिश तो की, लेकिन वो अपना मैनेजमेंट फुल प्रूफ करना भूल गई. पार्टी में पदाधिकारी पूर्व सैनिकों को ही सम्मान नहीं मिलने के सवाल से पार्टी बचती हुई नजर आई.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों को चुनावों से पहले रिझाने की कोशिश तो की, लेकिन एक सवाल ने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद कर दी. यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ, जब दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत प्रदेश प्रभारी भी एक मंच पर मौजूद थे.

दरअसल, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और गौरव वल्लव केंद्र सरकार की ओर से सैनिकों का सम्मान ना करने से जुड़े कुछ आंकड़े और बातें रख रहे थे, लेकिन इस दौरान एक सवाल ने मंच पर बैठे सभी नेताओं को असहज कर दिया.

इस सवाल से कांग्रेस के बड़े नेताओं की हो गई बोलती बंद.

जब उनसे सवाल पूछा गया कि पार्टी मोदी सरकार पर सेना का सम्मान नहीं करने का आरोप लगा रही है, लेकिन कांग्रेस के ही सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन बलवीर रावत को मंच पर जगह देने के बजाय किनारे खड़ा रखा जा रहा है. साथ ही पूछा गया कि कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्व सैनिकों को कितने टिकट दिए हैं?

ये भी पढ़ेंः ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

यह सवाल आते ही मंच पर मौजूद बड़े-बड़े नेता बगले झांकने लगे और आनन-फानन में फौरन मंच पर प्रदेश अध्यक्ष बलवीर रावत के लिए कुर्सी मंगाई गई. जिसके बाद सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर रावत मंच पर जगह पा सके.

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के देहरादून जनसभा के दौरान भी बलवीर रावत के मंच पर मौजूदगी के दौरान उन्हें राहुल गांधी से दूर करने से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. जाहिर है कि कांग्रेस में पूर्व सैनिक और परिवारों को साधने की कोशिश तो की, लेकिन वो अपना मैनेजमेंट फुल प्रूफ करना भूल गई. पार्टी में पदाधिकारी पूर्व सैनिकों को ही सम्मान नहीं मिलने के सवाल से पार्टी बचती हुई नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.