देहरादून: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी इस बार चुनाव घोषणा पत्र को महज औपचारिकता नहीं बल्कि ऐसा दस्तावेज बनाना चाहती है, जो राज्य के मतदाताओं को आकर्षित कर सकें. इसके लिए मेनिफेस्टो कमेटी एक्टिव मोड पर आ गई है.
गौर हो कि पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मेनिफेस्टो को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान नवप्रभात ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने प्रभार वाले जिलों की विधानसभा तक जरूर पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ जनों से विचार-विमर्श करने के साथ ही समाज के हर तबके से राय मशवरा लें. बैठक में मौजूद मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि इस बार कांग्रेस का मेनिफेस्टो जनता के द्वारा जनता के लिए होगा.
पढ़ें-Don't Lock Justice: TWITTER पर अब नहीं मिलेंगे हरीश रावत, जानें कारण
वहीं पूर्व सांसद महेंद्र पाल का कहना है कि जनता अब भाजपा के जुमलो पर विश्वास नहीं करने वाली है और इस बार कांग्रेस का घोषणा पत्र व्यवहारिकता पर आधारित होगा. बैठक के दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि मेनिफेस्टो पर जिस तरह से पूरी टीम काम कर रही है, निश्चित तौर पर उसके सकारात्मक परिणाम आएंगे.
पढ़ें-सीएम धामी के निर्देश, बरसात के बाद अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त करें प्रदेश की सड़कें
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 18 अगस्त को एक बार फिर बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी की इस माह यह दूसरी बैठक थी.