ETV Bharat / state

कांग्रेस ने CM को लिखा पत्र, कोरोना काल में 6 महीने तक फ्री राशन देने की मांग - uttarakhand aam aadmi party

कांग्रेस ने सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कोरोना काल में लोगों को 6 महीने तक फ्री राशन दिए जाने की मांग उठाई है. वहीं, आप ने सरकार से पीआरडी, उपनल, एनएचएम कर्मियों का वेतन जारी करने की मांग की है.

suryakant dhasmana
सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:48 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस ने कोरोना की दूसरी लहर में परेशान जनता को राहत देने के लिए आगामी 6 महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग उठाई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर प्रत्येक राशन कार्ड धारक को छह महीने तक राहत स्वरूप मुफ्त राशन दिए जाने का आग्रह किया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने सरकार से पीआरडी, उपनल, एनएचएम कर्मियों का वेतन तत्काल जारी करने की मांग की.

कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से सीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संक्रमण की दूसरी लहर ने प्रदेशभर के नागरिकों का बुरा हाल कर दिया है. राज्य में साढे़ तीन लाख कोरोना संक्रमण और पांच हजार से ज्यादा मौतों से लोगों के भीतर दहशत व्याप्त है. साथ ही संक्रमण के कारण लोगों के छोटे-बड़े रोजगार बंद पड़े हैं तो वहीं, चारधाम यात्रा स्थगित होने की यात्रा सीजन पर निर्भर करने वाले पांच लाख परिवार संकट के बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कुंभ के बहाने त्रिवेंद्र ने तीरथ पर उठाया सवाल, कहा- अनुभव सिखाता है

वहीं, संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू की वजह से दुकानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रक, टैक्सी मैक्सी, ऑटो विक्रम, सैलून, कोचिंग संस्थान बंद पड़े हुए हैं. संक्रमण के दौर में रोजगार खत्म हो गए हैं तो वहीं, श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि इस संकट की घड़ी में जनता को राहत देने के लिए प्रत्येक राशन कार्ड धारकों जिसमें एपीएल अथवा बीपीएल शामिल है. सभी को प्रति यूनिट 10 किलो गेहूं 5 किलो चावल 1 किलो दाल और 1 किलो चीनी अगले 6 महीने तक मुफ्त उपलब्ध कराई जाए, ताकि राज्य में कोई भूखा ना रह सके.

ये भी पढ़ेंः संचार व्यवस्था दुरुस्त नहीं तो टेलीमेडिसिन पर चर्चा व्यर्थ- सतपाल महाराज

AAP ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वेतन देने की उठाई मांग

प्रदेश कोरोना संक्रमण के साथ ही ब्लैक फंगस से जूझ रहा है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर लगातार कार्य कर रहे हैं, लेकिन विभिन्न अस्पतालों और सेंटर्स में तैनात पीआरडी, उपनल व एनएचएम कर्मियों को कई महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार से जल्द से जल्द इन कर्मचारियों का वेतन दिए जाने की मांग उठाई है.

आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि कोरोना महामारी में अपनी जान की बाजी लगाने वाले यह फ्रंटलाइन वॉरियर्स पूरे प्रदेश में अलग-अलग विभागों में संविदा पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इन्हें कई माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आप ने सरकार से पीआरडी, उपनल, एनएचएम कर्मियों का वेतन तत्काल जारी करने की मांग की है, जिससे इन योद्धाओं का मनोबल न टूट पाए.

देहरादूनः कांग्रेस ने कोरोना की दूसरी लहर में परेशान जनता को राहत देने के लिए आगामी 6 महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग उठाई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर प्रत्येक राशन कार्ड धारक को छह महीने तक राहत स्वरूप मुफ्त राशन दिए जाने का आग्रह किया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने सरकार से पीआरडी, उपनल, एनएचएम कर्मियों का वेतन तत्काल जारी करने की मांग की.

कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से सीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संक्रमण की दूसरी लहर ने प्रदेशभर के नागरिकों का बुरा हाल कर दिया है. राज्य में साढे़ तीन लाख कोरोना संक्रमण और पांच हजार से ज्यादा मौतों से लोगों के भीतर दहशत व्याप्त है. साथ ही संक्रमण के कारण लोगों के छोटे-बड़े रोजगार बंद पड़े हैं तो वहीं, चारधाम यात्रा स्थगित होने की यात्रा सीजन पर निर्भर करने वाले पांच लाख परिवार संकट के बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कुंभ के बहाने त्रिवेंद्र ने तीरथ पर उठाया सवाल, कहा- अनुभव सिखाता है

वहीं, संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू की वजह से दुकानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रक, टैक्सी मैक्सी, ऑटो विक्रम, सैलून, कोचिंग संस्थान बंद पड़े हुए हैं. संक्रमण के दौर में रोजगार खत्म हो गए हैं तो वहीं, श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि इस संकट की घड़ी में जनता को राहत देने के लिए प्रत्येक राशन कार्ड धारकों जिसमें एपीएल अथवा बीपीएल शामिल है. सभी को प्रति यूनिट 10 किलो गेहूं 5 किलो चावल 1 किलो दाल और 1 किलो चीनी अगले 6 महीने तक मुफ्त उपलब्ध कराई जाए, ताकि राज्य में कोई भूखा ना रह सके.

ये भी पढ़ेंः संचार व्यवस्था दुरुस्त नहीं तो टेलीमेडिसिन पर चर्चा व्यर्थ- सतपाल महाराज

AAP ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वेतन देने की उठाई मांग

प्रदेश कोरोना संक्रमण के साथ ही ब्लैक फंगस से जूझ रहा है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर लगातार कार्य कर रहे हैं, लेकिन विभिन्न अस्पतालों और सेंटर्स में तैनात पीआरडी, उपनल व एनएचएम कर्मियों को कई महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार से जल्द से जल्द इन कर्मचारियों का वेतन दिए जाने की मांग उठाई है.

आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि कोरोना महामारी में अपनी जान की बाजी लगाने वाले यह फ्रंटलाइन वॉरियर्स पूरे प्रदेश में अलग-अलग विभागों में संविदा पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इन्हें कई माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आप ने सरकार से पीआरडी, उपनल, एनएचएम कर्मियों का वेतन तत्काल जारी करने की मांग की है, जिससे इन योद्धाओं का मनोबल न टूट पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.