ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे पर हरीश रावत का कटाक्ष, कहा- आपके डबल इंजन ने निराश किया है, इसे वापस लेकर जाइए - कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत

पीएम मोदी कल ऋषिकेश एम्स ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. पीएम के दौरे से ठीक पहले कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज की मांग रखी है. वहीं, हरीश रावत ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा है.

PM Modi's visit to Uttarakhand
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 11:01 PM IST

देहरादून: गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर ऋषिकेश पहुंचेंगे. जहां वो एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 50 हजार करोड़ रुपए की राहत पैकेज की मांग की है. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम दौरे को लेकर निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही कांग्रेस ने 50,000 करोड़ के पैकेज देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा राज्य में कोरोना के चलते जिस तरह स्थिति बिगड़ी है और पिछले 4 साल में हालात खराब हुए हैं, उससे राज्य को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बड़ा आर्थिक पैकेज रिलीज करना चाहिए. प्रदेश में बेरोजगारी समेत तमाम समस्याएं सर पर खड़ी है.

PM मोदी के दौरे पर हरीश रावत का कटाक्ष

ये भी पढ़ें: ऊर्जा कर्मचारियों का अब डैमेज कंट्रोल, नाराज हरक रावत को मनाने पहुंचे कर्मी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है. हरदा ने कहा मोदी जी आपका उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत है, लेकिन आपके डबल इंजन ने बहुत निराश किया है. यह चले ही नहीं. आपने भी तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल कर देख लिया, लेकिन उत्तराखंड को हर बार निराशा ही हाथ लगी है. इसलिए अब आप उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं तो अपने साथ डबल इंजन वापस लेकर जाइए.

कांग्रेस के पीएम मोदी के दौरे से पहले राहत पैकेज की मांग पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उत्तराखंड दौरे पर आए थे, तब कांग्रेस को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने का पैकेज उत्तराखंड को दिया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स में नवनिर्मित 1000 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है.

देहरादून: गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर ऋषिकेश पहुंचेंगे. जहां वो एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 50 हजार करोड़ रुपए की राहत पैकेज की मांग की है. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम दौरे को लेकर निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही कांग्रेस ने 50,000 करोड़ के पैकेज देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा राज्य में कोरोना के चलते जिस तरह स्थिति बिगड़ी है और पिछले 4 साल में हालात खराब हुए हैं, उससे राज्य को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बड़ा आर्थिक पैकेज रिलीज करना चाहिए. प्रदेश में बेरोजगारी समेत तमाम समस्याएं सर पर खड़ी है.

PM मोदी के दौरे पर हरीश रावत का कटाक्ष

ये भी पढ़ें: ऊर्जा कर्मचारियों का अब डैमेज कंट्रोल, नाराज हरक रावत को मनाने पहुंचे कर्मी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है. हरदा ने कहा मोदी जी आपका उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत है, लेकिन आपके डबल इंजन ने बहुत निराश किया है. यह चले ही नहीं. आपने भी तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल कर देख लिया, लेकिन उत्तराखंड को हर बार निराशा ही हाथ लगी है. इसलिए अब आप उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं तो अपने साथ डबल इंजन वापस लेकर जाइए.

कांग्रेस के पीएम मोदी के दौरे से पहले राहत पैकेज की मांग पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उत्तराखंड दौरे पर आए थे, तब कांग्रेस को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने का पैकेज उत्तराखंड को दिया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स में नवनिर्मित 1000 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.