ETV Bharat / state

किसानों को 'कोरोना वॉरियर' घोषित करने की मांग - farmer corona warriors

उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने किसानों को कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग की है. कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों का भारी नुकसान किया है. लॉकडाउन ने मुसीबत और बढ़ा दी है.

dehradun news
किसान कांग्रेस कमेटी
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:30 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. उन्होंने किसानों को कोरोना वॉरियर घोषित करने और उनका कर्ज माफ करने की मांग की. कमेटी ने फसलों का तत्काल भुगतान करने की मांग भी की. कमेटी ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी ने DM को सौंपा ज्ञापन.

उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि समेत लॉकडाउन के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में इसकी भरपाई केंद्र और राज्य सरकार को करनी चाहिए. जिस तरह से कंपनियों और कर्मचरियों को बैंक में छूट दी गई है, उसी तरह किसानों को कर्जे में भी छूट दी जानी चाहिए. प्रदेश में कई जगहों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. लिहाजा सरकार जल्द बकाया भुगतान करे. कमेटी ने बिजली-पानी के बिल माफ करने को भी कहा.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, राठी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है. लेकिन, इस पैकेज में किसानों के लिए कोई राहत नहीं है. किसान कमेटी किसानों की समस्याओं को लेकर कई बार राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप चुकी है, लेकिन अभी तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

देहरादूनः उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. उन्होंने किसानों को कोरोना वॉरियर घोषित करने और उनका कर्ज माफ करने की मांग की. कमेटी ने फसलों का तत्काल भुगतान करने की मांग भी की. कमेटी ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी ने DM को सौंपा ज्ञापन.

उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि समेत लॉकडाउन के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में इसकी भरपाई केंद्र और राज्य सरकार को करनी चाहिए. जिस तरह से कंपनियों और कर्मचरियों को बैंक में छूट दी गई है, उसी तरह किसानों को कर्जे में भी छूट दी जानी चाहिए. प्रदेश में कई जगहों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. लिहाजा सरकार जल्द बकाया भुगतान करे. कमेटी ने बिजली-पानी के बिल माफ करने को भी कहा.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, राठी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है. लेकिन, इस पैकेज में किसानों के लिए कोई राहत नहीं है. किसान कमेटी किसानों की समस्याओं को लेकर कई बार राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप चुकी है, लेकिन अभी तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.