ETV Bharat / state

कोरोना: 89 मरीजों की मौत पर भड़की कांग्रेस, सीएम से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने 89 मरीजों की मौत के आंकड़े पर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि इन 89 मरीजो में से अकेले 81 मरीज केवल राजधानी देहरादून के हैं, जो अब तक के पूरे कोरोना काल में जनता के प्रति सरकार की लापरवाही का उदाहरण है.

Dehradun 89 Corona Patients Death
सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:52 PM IST

देहरादन: बीते रोज निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी और डेथ ऑडिट रिपोर्ट छुपाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य महकमे को 89 मरीजों की मौत का कई दिनों बाद पता चला. इसको लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर कोविड पीड़ितों और मृतकों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से तत्काल इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य में कोविड-19 से मरने वाले 89 मरीजों का आंकड़ा सरकार ने जानबूझकर दबाए रखा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वयं स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं, ऐसे में कोविड-19 मरीजों व मृतकों के प्रति संवेदनहीनता को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की नजरों में 89 मरीजों की जान की कोई कीमत नहीं है.

पढ़ें- JNU कैंपस एंट्री: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की मांग

धस्माना ने कहा कि यही कारण था कि एक तरफ स्वास्थ विभाग ने 89 मरीजों की मौत को चुपचाप पुराने आंकड़ों में मिलाकर स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दिया. धस्माना ने भाजपा के दफ्तर के भूमि पूजन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा पांच सितारा होटलनुमा नए कार्यालय का भूमि पूजन कर जश्न मना रही थी, तो दूसरी तरफ भाजपा की नजर में 89 लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रही.

देहरादन: बीते रोज निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी और डेथ ऑडिट रिपोर्ट छुपाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य महकमे को 89 मरीजों की मौत का कई दिनों बाद पता चला. इसको लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर कोविड पीड़ितों और मृतकों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से तत्काल इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य में कोविड-19 से मरने वाले 89 मरीजों का आंकड़ा सरकार ने जानबूझकर दबाए रखा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वयं स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं, ऐसे में कोविड-19 मरीजों व मृतकों के प्रति संवेदनहीनता को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की नजरों में 89 मरीजों की जान की कोई कीमत नहीं है.

पढ़ें- JNU कैंपस एंट्री: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की मांग

धस्माना ने कहा कि यही कारण था कि एक तरफ स्वास्थ विभाग ने 89 मरीजों की मौत को चुपचाप पुराने आंकड़ों में मिलाकर स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दिया. धस्माना ने भाजपा के दफ्तर के भूमि पूजन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा पांच सितारा होटलनुमा नए कार्यालय का भूमि पूजन कर जश्न मना रही थी, तो दूसरी तरफ भाजपा की नजर में 89 लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रही.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.