ETV Bharat / state

विस भर्ती मामले में प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा पैसों के लेनदेन का आरोप, रमोला बोले- मेरे पास सबूत मौजूद - प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा पैसों के लेनदेन आरोप

AICC सदस्य जयेंद्र रमोला (AICC Member Jayendra Ramola) ने विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand aggarwal) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों के दौरान बड़े पैमाने में पैसों का लेनदेन हुआ है. जिसका प्रमाण प्रेमचंद अग्रवाल की बीते सालों में बड़ी धन संपत्ति है, ऐसे में इस पूरे प्रकरण की जांच सरकार को ईडी और सीबीआई से करवानी चाहिए.

Congress targeted premchand aggarwal
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:22 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले (uttarakhand assembly backdoor recruitment scam) में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. कांग्रेस लगातार मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा भर्ती मामले पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है. साथ ही विपक्ष ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी के कराने की मांग की है.

शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए जयेंद्र रमोला (AICC Member Jayendra Ramola) ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भर्ती घोटाले का मामला केवल युवाओं की भर्तियों तक सीमित नहीं है. बल्कि इसमें बहुत बड़ी रकम का लेनदन भी शामिल है. जिसकी वजह से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की संपत्तियों में काफी इजाफा हुआ है, जिसके दस्तावेज और सबूत उनके पास मौजूद हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा पैसों के लेनदेन का आरोप.

पढ़ें- पिथौरागढ़ से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटने से दोनों ओर भारी तबाही, कई मकान ध्वस्त

ऐसे में रमोला ने सरकार से इस पूरे प्रकरण की जांच ईडी और सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने की मांग की है. साथ ही कहा कि जांच प्रभावित न हो इसके लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand aggarwal) को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी देना चाहिए, तभी मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा. जयेंद्र रमोला ने चेतावनी दी है यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी. कांग्रेस किसी भी कीमत पर राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी.

विवादित प्लॉट पर मिली एनओसी पर सवाल: जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि भरत विहार स्थित खसरा नंबर 279/1 जो कि विवादित है में भी कैबिनेट मंत्री के बेटे के नाम पर एक प्लॉट है. खास बात यह है कि इस प्लॉट को नगर निगम के अभिलेखों में भी दर्ज किया जा चुका है. इसमें तत्कालीन एसडीएम की भूमिका भी संदिग्ध है. कैबिनेट मंत्री के नाम राशि तत्कालीन एसडीएम प्रेमलाल ने किस आधार पर प्लॉट के लिए एनओसी जारी की है, यह भी जांच का विषय है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले (uttarakhand assembly backdoor recruitment scam) में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. कांग्रेस लगातार मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा भर्ती मामले पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है. साथ ही विपक्ष ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी के कराने की मांग की है.

शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए जयेंद्र रमोला (AICC Member Jayendra Ramola) ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भर्ती घोटाले का मामला केवल युवाओं की भर्तियों तक सीमित नहीं है. बल्कि इसमें बहुत बड़ी रकम का लेनदन भी शामिल है. जिसकी वजह से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की संपत्तियों में काफी इजाफा हुआ है, जिसके दस्तावेज और सबूत उनके पास मौजूद हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा पैसों के लेनदेन का आरोप.

पढ़ें- पिथौरागढ़ से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटने से दोनों ओर भारी तबाही, कई मकान ध्वस्त

ऐसे में रमोला ने सरकार से इस पूरे प्रकरण की जांच ईडी और सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने की मांग की है. साथ ही कहा कि जांच प्रभावित न हो इसके लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand aggarwal) को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी देना चाहिए, तभी मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा. जयेंद्र रमोला ने चेतावनी दी है यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी. कांग्रेस किसी भी कीमत पर राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी.

विवादित प्लॉट पर मिली एनओसी पर सवाल: जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि भरत विहार स्थित खसरा नंबर 279/1 जो कि विवादित है में भी कैबिनेट मंत्री के बेटे के नाम पर एक प्लॉट है. खास बात यह है कि इस प्लॉट को नगर निगम के अभिलेखों में भी दर्ज किया जा चुका है. इसमें तत्कालीन एसडीएम की भूमिका भी संदिग्ध है. कैबिनेट मंत्री के नाम राशि तत्कालीन एसडीएम प्रेमलाल ने किस आधार पर प्लॉट के लिए एनओसी जारी की है, यह भी जांच का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.