देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने अब नियुक्तियों के मामले में चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. इस कड़ी में पार्टी के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आचार संहिता के दौरान नियुक्तियां किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में बाकी पांच राज्यों की तरह आचार संहिता लग चुकी है. आचार संहिता के बाद नियुक्तियों के कुछ मामलों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. इस दौरान कांग्रेस ने आचार संहिता के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, राज्य बाल आयोग और राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति पर गहरी नाराजगी और आपत्ति दर्ज कराई है.
पढ़ें- हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव
उधर, आबकारी विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ ही शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भारी नियुक्ति और स्थानांतरण पर भी अपनी शिकायत आयोग को लिख कर दी है. यही नहीं सहकारिता विभाग में भी नियुक्ति और स्थानांतरण के मामले को कांग्रेस ने उठाया है. इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इस मामले में निर्वाचन आयोग में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान इसकी जांच करा कर कार्रवाई करने की भी मांग की है. इन शिकायतों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी की अगुवाई में 6 सदस्य दल चुनाव आयोग से मिला है. आयोग मिली शिकायतों का परीक्षण करने के बाद उस पर विचार करेगा.