ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, आपदा प्रभावितों के लिए मांगा मुआवजा - उत्तराखंड राजनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

memorandum
सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आई आपदा को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, 20 जुलाई को हुई भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में जानमाल की भारी हानि हुई है. उन्होंने कहा पिथौरागढ़ जिले के तहसील मुनस्यारी क्षेत्र के टांगा और गैला में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं के कारण पहाड़ी धंसने से भारी जनहानि हुई है. जिस कारण पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है. राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिल रहे हैं.

उन्होंने बारिश की वजह से देहरादून में आई आपदा पर भी मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि देहरादून महानगर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आवासीय मकानों के पास पुश्ता ढहने से जान माल का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में मित्रलोक कॉलोनी, गोविंदगढ़, टीचर कॉलोनी, श्री देव सुमन नगर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कैनाल रोड पर पुश्ता ढहने के कारण लोगों के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों में दहशत व्याप्त है.

पढ़ें: बारिश का कहर: कई घरों पर गिरा मलबा, तीन युवक दबे

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी समय में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में समय रहते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं. साथ ही दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए.

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आई आपदा को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, 20 जुलाई को हुई भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में जानमाल की भारी हानि हुई है. उन्होंने कहा पिथौरागढ़ जिले के तहसील मुनस्यारी क्षेत्र के टांगा और गैला में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं के कारण पहाड़ी धंसने से भारी जनहानि हुई है. जिस कारण पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है. राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिल रहे हैं.

उन्होंने बारिश की वजह से देहरादून में आई आपदा पर भी मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि देहरादून महानगर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आवासीय मकानों के पास पुश्ता ढहने से जान माल का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में मित्रलोक कॉलोनी, गोविंदगढ़, टीचर कॉलोनी, श्री देव सुमन नगर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कैनाल रोड पर पुश्ता ढहने के कारण लोगों के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों में दहशत व्याप्त है.

पढ़ें: बारिश का कहर: कई घरों पर गिरा मलबा, तीन युवक दबे

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी समय में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में समय रहते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं. साथ ही दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.