देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को साढ़े तीन साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में जहां खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार में 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं. जबकि, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इन दावों को जुमला बताया है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार अबतक की सबसे विफल सरकार रही है. 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही वे किसानों का कर्जा मांफ करने के साथ 100 दिन के भीतर महंगाई पर नियंत्रण करेंगे, लेकिन साढ़े तीन सालों में हुआ कुछ भी नहीं. बल्कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
पढ़ें- साढ़े तीन साल पूरे होने पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, जनता से किए 85% वादे किए पूरे
त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में कर्ज में डूबे किसानों ने आत्महत्या की तो वहीं, पहली बार ऐसा हुआ कि प्रदेश में एक बार भी पुलिस की भर्ती नहीं हुई. राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.