ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने जनता का जताया आभार, गणेश जोशी को दी शुभकामनाएं

मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता का आभार जताया है. वहीं बीजेपी की जीत को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने मसूरी से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक गणेश जोशी को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश जोशी मात्र भाजपा के विधायक नहीं बने हैं. वह मसूरी विधानसभा सीट के विधायक हैं. ऐसे में उनको सभी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना होगा. वह भेदभाव की राजनीति न करें.

Mussoorie congress
कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 10:54 AM IST

मसूरी: कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली (Godavari Thapli) द्वारा मसूरी कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मसूरी की जनता का आभार व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि मसूरी और प्रदेश में कांग्रेस की हार अप्रत्याशित है. जिस तरीके से पूरे उत्तराखंड में भाजपा की जन और विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश था, उसका विपरीत परिणाम देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नेतृत्व लगातार समीक्षा कर रहा है.

कांग्रेस नेता ईवीएम पर उठा रहे सवाल: कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कांग्रेस का सबसे ज्यादा जनाधार था, वहां पर भाजपा को सर्वाधिक वोट पड़े हैं जो उनकी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी कांग्रेस का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब अब ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठने लगी है.

कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने जनता का जताया आभार.

गणेश जोशी को दी शुभकामनाएं: गोदावरी थापली ने मसूरी से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक गणेश जोशी को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश जोशी मात्र भाजपा के विधायक नहीं बने हैं. वह मसूरी विधानसभा सीट के विधायक हैं. ऐसे में उनको सभी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना होगा. वह भेदभाव की राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठाती रहेगी और जनता के साथ खड़ी रहेगी.

पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों ने नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का किया सम्मान, मतभेद भुलाकर मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव मैदान पर जनता को समझाने का प्रयास किया था. लेकिन हो सकता है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस के चुनावी एजेंडे के साथ भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता को समझाने में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी. गोदवरी थापली ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश करती रहेगी.

मसूरी: कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली (Godavari Thapli) द्वारा मसूरी कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मसूरी की जनता का आभार व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि मसूरी और प्रदेश में कांग्रेस की हार अप्रत्याशित है. जिस तरीके से पूरे उत्तराखंड में भाजपा की जन और विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश था, उसका विपरीत परिणाम देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नेतृत्व लगातार समीक्षा कर रहा है.

कांग्रेस नेता ईवीएम पर उठा रहे सवाल: कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कांग्रेस का सबसे ज्यादा जनाधार था, वहां पर भाजपा को सर्वाधिक वोट पड़े हैं जो उनकी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी कांग्रेस का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब अब ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठने लगी है.

कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने जनता का जताया आभार.

गणेश जोशी को दी शुभकामनाएं: गोदावरी थापली ने मसूरी से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक गणेश जोशी को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश जोशी मात्र भाजपा के विधायक नहीं बने हैं. वह मसूरी विधानसभा सीट के विधायक हैं. ऐसे में उनको सभी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना होगा. वह भेदभाव की राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठाती रहेगी और जनता के साथ खड़ी रहेगी.

पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों ने नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का किया सम्मान, मतभेद भुलाकर मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव मैदान पर जनता को समझाने का प्रयास किया था. लेकिन हो सकता है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस के चुनावी एजेंडे के साथ भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता को समझाने में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी. गोदवरी थापली ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश करती रहेगी.

Last Updated : Mar 14, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.