देहरादून: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत में भारत के कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए. इसके बाद चीन के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में चीन का पुतला जलाते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि यदि भारत सरकार की मजबूत इच्छा होती तो आज के समय में चीन हमारे सैनिकों को इस तरह से शहीद नहीं कर पाता. भारत सरकार की कमजोर विदेश नीति की वजह से सैनिक शहीद हुए हैं. सोमवार रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई घटना के बाद चीन के साथ 45 सालों से चला आ रहा शांति समझौता भी टूट गया.
पढ़ें- Indo-China Border Tension: देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा, जलाए गए पुतले
नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार चीन को महिमामंडित करने की बजाय चीन की कंपनियों को दिए गए ठेकों पर तत्काल रोक लगाए. केंद्र सरकार चीनी कंपनियों को ठेके देकर उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है.
कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए चीन के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो ऐसे में कांग्रेस समूचे देश में एक बड़ा आंदोलन चलाएगी.