देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया है. प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी दर 11% पहुंचा कर राज्य को देश में पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि 57 विधायकों के प्रचंड बहुमत वाली सरकार बेरोजगारी रोकने में पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को पीएम मोदी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के बेरोजगारों से वादा किया था कि यदि उनकी सरकार प्रदेश में आती है तो कोई बेरोजगार खाली हाथ नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ेंः 'जितिन प्रसाद का बीजेपी में जाना कांग्रेस के मुंह पर चांटा लेकिन क्षेत्रीय पार्टी कहना दुर्भाग्यपूर्ण'
लेकिन आज 5 साल का कार्यकाल खत्म होने वाला है. लेकिन राज्य का बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सालों से न तो राज्य में पुलिस भर्ती निकली है. ना ही अन्य विभागों में भर्ती निकाली जा रही हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. इसका फल 2022 में भाजपा को भुगतना होगा.