देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लौट रहे लोगों के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने का सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि अन्य प्रदेशों से लौट रहे लोगों के लिए सरकार को ठोस व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी, जो नहीं की गई है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब राज्य सरकार को मालूम था कि लॉकडाउन के इतने दिनों बाद घर वापसी के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचना है तो उनके लिए ठोस व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी जो नहीं की गई. उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर ही सरकार की सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं, ऐसे में जगह-जगह परेशान लोग शिकायत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां शाम को गाड़ियां पहुंच रही हैं, वहां रात्रि विश्राम करने या भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में लोग रात को घर कैसे पहुंचे, उनके लिए एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो रही है.
पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम
कांग्रेस पार्टी ने इस संबंध में सरकार से मांग की है कि तत्काल पूरे प्रदेश में पटवारी, कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारियों और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के अलावा बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के साथ समन्वय बनाते हुए उन्हें अधिकार देकर स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए ताकि घर वापस आ रहे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.