ETV Bharat / state

ये क्या? पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मनाया गया 'बधाई दिवस'

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:19 PM IST

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है. कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाकर भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हरबर्टपुर में भी कांग्रेस ने इसे बीजेपी सरकार की ओर जनता का सम्मान बताते हुए मिठाई बांटी.

congress protest
कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादूनः उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में हरबर्टपुर में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने 'बधाई दिवस' मनाकर मिठाई बांटी.

बता दें कि उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल का दाम 100 पार कर चुका है. जबकि, डीजल भी 94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. रसोई गैस की कीमत 930 पहुंच गई है. ऐसे में आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. उधर, कांग्रेस भी महंगाई के मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

विकासनगर के हरबर्टपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर लोगों को मिठाई बांटी और इसे 'बधाई दिवस' के रूप मनाकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उनका कहना है यह सम्मान बीजेपी सरकार में ही मिल सकता है.

कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री नवप्रभात ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 14 सालों में पहली बार पेट्रोल 100, डीजल 94 और रसोई गैस 930 रुपए पार हो गये हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार में देशवासियों को यह सम्मान मिलने पर बधाई. वहीं, उन्होंने कहा ईंधन समेत हर चीज के दाम लगातार बढ़े हैं, लेकिन सरकार को सरोकार नहीं है.

देहरादूनः उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में हरबर्टपुर में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने 'बधाई दिवस' मनाकर मिठाई बांटी.

बता दें कि उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल का दाम 100 पार कर चुका है. जबकि, डीजल भी 94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. रसोई गैस की कीमत 930 पहुंच गई है. ऐसे में आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. उधर, कांग्रेस भी महंगाई के मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

विकासनगर के हरबर्टपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर लोगों को मिठाई बांटी और इसे 'बधाई दिवस' के रूप मनाकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उनका कहना है यह सम्मान बीजेपी सरकार में ही मिल सकता है.

कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री नवप्रभात ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 14 सालों में पहली बार पेट्रोल 100, डीजल 94 और रसोई गैस 930 रुपए पार हो गये हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार में देशवासियों को यह सम्मान मिलने पर बधाई. वहीं, उन्होंने कहा ईंधन समेत हर चीज के दाम लगातार बढ़े हैं, लेकिन सरकार को सरोकार नहीं है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.